जनता की सुरक्षा के लिये रात दिन एक समान,धाक ऐसी की अपराधी खाते है खौफ
अपराध कितना भी गम्भीर हो उसे सुलझाने में किसी भी अधिकारी से पीछे नहीं है। धाक ऐसी की अपराधी भी खौफ खाते हैं। रीवा!अपराध कितना भी गम्भीर हो उसे सुलझाने में किसी भी अधिकारी से पीछे नहीं है। धाक ऐसी की अपराधी भी खौफ खाते हैं। जनता की सुरक्षा के लिए रात और दिन एक […]

अपराध कितना भी गम्भीर हो उसे सुलझाने में किसी भी अधिकारी से पीछे नहीं है। धाक ऐसी की अपराधी भी खौफ खाते हैं।

रीवा!अपराध कितना भी गम्भीर हो उसे सुलझाने में किसी भी अधिकारी से पीछे नहीं है। धाक ऐसी की अपराधी भी खौफ खाते हैं। जनता की सुरक्षा के लिए रात और दिन एक समान है। अपराध की सूचना मिलते ही किसी भी वक्त मौके पर पहुंचकर उसे सुलझाने में जुट जाते है। परिवार से ज्यादा काम का महत्व रखते है। यही वजह है कि ये पुलिस अधिकारी अन्य पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गये।
रीवा जिले के मऊगंज पुलिस अनुभाग मे पदस्थ एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा अपने काम को बखूबी संभालने के साथ ही जिले के अन्य अनुभाग के लिए मिशाल कायम कर रहे है।हत्या जैसे गम्भीर अपराधों का कई खुलासे आपके नेतृत्व मे थाना प्रभारियो ने 24 घंटे के अंदर करते हुऐ आरोपियों को सलाखो के पीछे पहुचा दिया,
मऊगंज पुलिस अनुभाग मे मऊगंज ,नईगढी,शाहपुर वा हनुमना थाना स्थित है,अक्सर ऐसा भी देखने मे आया की संबंधित थाना प्रभारी से पहले घटना स्थल पर एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा मौजूद मिले,श्री शर्मा के नेतृत्व मे अगर देखा जाय तो नशे के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही मऊगंज अनुभाग मे हुई है,जहा कंटेनर सहित टैंकर मे लोड सफ्लाई के लिये आ रहा भारी मात्रा मे प्रतिबंधित गाजा बरामद करते हुऐ तस्कराे को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है,
-
यह खबर भी पढ़िए !
- मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेतृत्व को सतना में चश्मा बदलने की जरूरत मामला रैगांव उपचुनाव का
- पुलिस के साथ छापामारी करने गये शराब कंपनी के कर्मचारी ने 42 हजार रुपये किया पार,
- Rugged Electric Scooter सिंगल चार्ज पर चलेगा 160 किलोमीटर कीमत 1 लाख
- एडिशनल एसपी के नाम से थानों में फोन कर ठगी करने वाला गिरोह हुआ सक्रिय
- मऊगंज – बाईक सबार तीन बदमाशों ने बाईक सहित मोबाइल लूटकर हुऐ चंपत
हनुमना यूपी एमपी बाडर में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में श्री शर्मा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव ने महज चौबीस घण्टे के भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की गुत्थी सुलझा दिये!वही आपके कुशल नेतृत्व का परिणाम है की मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने घर से स्कूल के लिये निकली 13 वर्षीय गुम हुई किशोरी को 24 घंटे के अंदर दस्तयाव करते हुऐ परिजनो को दीपावली की खुसिया लौटा दिया, आपरेशन मुस्कान के तहत मऊगंज थाना क्षेत्र से गुम हुऐ एक दर्जन से ज्यादा किशोर वा किशोरियों को एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया है,
रक्षाबंधन का वह समय जब भाई की कलाई मे रक्षा बाधने महिलाओ को मायके जाना था, पर बदमाशों की गैंग रीवा से हनुमना जाने वाली नेशनल हाईवे 135 में हावी हो गई,बदमाशो की गैग बाइक सवार महिलाओं को निशाना बनाते थे,और पर्स की छीना झपटी में महिलाएं बाईक से गिरते हुऐ घायल हो रही थी,हनुमना से मंनगवा के बीच प्रतिदिन घट रही घटनाओ से पूरे क्षेत्र मे हड़कंप था,महिलाएं बाईक से सफर करना ही बंद कर दिया,उनदिनों एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा देवदूत बनकर सामने आये,बिना नंबर के बाहनो की धरपकड़ शुरू होते ही बदमाशों की गैग नेशनल हाईवे से भूमिगत हो गई,एसडीओपी की सक्रियता के बाद से बाईक सबार सुकून भरा सफर आज भी तय कर रहे है,
Tags:
Next Story