यूपी एमपी बाडर हनुमना मे खुलेआम मची है लूट,नेता मंत्री अधिकारी सब मौन
रीवा!सरकारे चाहे जिस दल की हो पर मत देकर सरकार चुनने बाली जनता ही अक्सर लुटती आई है,अगर नेता-मंत्री-अधिकारी खुलेआम हो रही लूट पर मौन धारण करले तब क्या अनुमान लगाया जा सकता है..?जिसका सबसे बड़ा उदाहरण रीवा जिले के यूपी एमपी बाडर हनुमना स्थित परिवहन चेकपोस्ट पर देखने को मिल रहा है,जहा से गुजरने […]

रीवा!सरकारे चाहे जिस दल की हो पर मत देकर सरकार चुनने बाली जनता ही अक्सर लुटती आई है,अगर नेता-मंत्री-अधिकारी खुलेआम हो रही लूट पर मौन धारण करले तब क्या अनुमान लगाया जा सकता है..?जिसका सबसे बड़ा उदाहरण रीवा जिले के यूपी एमपी बाडर हनुमना स्थित परिवहन चेकपोस्ट पर देखने को मिल रहा है,जहा से गुजरने बाले हर बाहनो से खुलेआम अबैध वशूली हो रही है,
हनुमना परिवहन चेकपोस्ट मे जिस तरह से खुलेआम लूट मची है,देखकर ऐसा लगता है की बिहड़ के जंगलों में ददुआ जैसे डकैतों ने भी इस तरह की लूट डकैती नही किया होगा,क्योकि उसके अंदर कही न कही पुलिस का खौफ सता रहा था!पर हनुमना परिबहन चेकपोस्ट मे आखिर किसका खौफ..? एक बघेली में कहावत है "सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का" क्योकि लूट की कमाई का हिस्सा मौन धारण करने बाले नेता मंत्री अधिकारी ये सब खा रहे है,अगर ये हिस्सा ना खाते लिखी गई बाते झूठी है तो खुलेआम हो रही लूट पर लगाम क्यो नही लग रहा है,अक्सर यहा वही जनता लुट रही है जो मत देकर सरकारे चुनी थी,
हनुमना परिवहन चेकपोस्ट अबैध वसूली के लिये अक्सर सरनाम रहा है,प्रदेश में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की, यहां अनबरत लूट पहले भी जारी रही! यहां से निकलने वाले ट्रकों से 2 हजार से लेकर 7 हजार रुपए सभी कागजात सही होने बाबजूद भी हर माह इन्ट्री के नामपर अबैध वशूली हो रही है!
यह खबर भी पढ़िए !
Tags:
Next Story