कई महीनो बाद गुम हुआ महगा मोबाइल मिलते ही फरियादी के चेहरे मे आई मुस्कान
कई महीनो बाद गुम हुआ महगा मोबाइल मिलते ही फरियादी के चेहरे मे आई मुस्कान,पुलिस को कहा थैंक यू पुलिस को थैंक यू कहने वाले अक्सर कम ही लोग देखे जाते हैं!पर जिस 52 हजार कीमती का गुम हुआ मोबाइल फरियादी को कई महीनो बाद मिला तो, उसके अंदर खुशी का ठिकाना नहीं रहा!मोबाइल मिलते […]

कई महीनो बाद गुम हुआ महगा मोबाइल मिलते ही फरियादी के चेहरे मे आई मुस्कान,पुलिस को कहा थैंक यू

पुलिस को थैंक यू कहने वाले अक्सर कम ही लोग देखे जाते हैं!पर जिस 52 हजार कीमती का गुम हुआ मोबाइल फरियादी को कई महीनो बाद मिला तो, उसके अंदर खुशी का ठिकाना नहीं रहा!मोबाइल मिलते ही फरियादी के चेहरे मुस्कान आ आई,वह मऊगंज पुलिस को बोला थैंक यू
बताया जाता है की सक्तीसागर सोनी निवासी बस स्टैंड जिसका 52 हजार का मोबाइल अप्रैल 2021 में मस्जिद के पास से गुम हो गया था,जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाना मऊगंज मे दर्ज कराई थी,थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने सायबर सेल की मदत से उक्त मोबाइल को बरामद करते हुऐ फरियादी को सौप दिया, उक्त मोबाइल सड़क से निकल रहे एक दूध ब्यापारी को सड़क मे गिरा मिला था,

चार्ज ना होने की वजह से मोबाइल बंद हो गया था, दूध व्यापारी से मोबाइल चलाते नही बनता था,जब उसका भतीजा कहीं बाहर नोकरी से घर लौटा तो उक्त मोबाइल उसे दे दिया,जैसे वह दूसरी सिम लगाया तो मऊगंज पुलिस ने सायबर सेल की मदत से बरामद कर लिया,हालंकि पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद ही दूध व्यापारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुऐ थाना पहुंचा और मोबाइल थाना प्रभारी को सौंप दिया,
यह खबर भी पढ़िए
Tags:
Next Story