धड़ल्ले से बिक रहा सिर्फ 949 रुपये का ये टेबल AC, इसे ऑफिस भी ले जा सकेंगे

धड़ल्ले से बिक रहा सिर्फ 949 रुपये का ये टेबल AC, गर्मी से देता है छुटकारा गर्मियों का मौसम भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है और ऐसे में लोग अब गर्मी से निपटने की तैयारी करने में जुट गए हैं। दर्शन गर्मियों का मौसम आने से पहले ही लोग अपने घर के कूलर […]

एयर कंडीशनर
X

धड़ल्ले से बिक रहा सिर्फ 949 रुपये का ये टेबल AC, गर्मी से देता है छुटकारा

गर्मियों का मौसम भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है और ऐसे में लोग अब गर्मी से निपटने की तैयारी करने में जुट गए हैं। दर्शन गर्मियों का मौसम आने से पहले ही लोग अपने घर के कूलर पंखे और एयर कंडीशनर ठीक करवाने लगते हैं या फिर इन्हें बदलकर नए प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं जिससे गर्मियों का मौसम बिना किसी दिक्कत के कट जाए। आपको बता दें कि मार्केट में कुलिंग के लिए कई सारे बेहतरीन एसी मौजूद है

लेकिन आप अगर पोर्टेबल एसी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको अमेजन पर मिल रहे एक ऐसे ही एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आकार में किसी बॉक्स जितना है और इसे आप आसानी से अपने हाथ से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं।इस एयर कंडीशनर की खास बात ये है की ये देखने में बहुत ही अधिक सुन्दर लगता है साथ की बहुत ही कम बिजली में चलता है इतना ही नही आप इसे उठाकर अपने ऑफिस भी ले जा सकते है

Amazon Buy Now Button Png - Buy Now From Amazon, Transparent Png , Transparent Png Image - PNGitem

यह एक बेहद ही किफायती और टेबल टेबल ऐसी है। आपको बता दें कि यह कहीं भी रखा जा सकता है चाहे वह टेबल हो या फिर आपका बैड हो। इसे आप यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं। इसकी कूलिंग रेंज काफी अच्छी है और यह छोटे स्पेस में बेहतरीन कॉलिंग प्रदान करता है। आपको बता दें कि इस एयर कंडीशनर में आपको लो स्पीड मिडिल स्पीड और हाई स्पीड का ऑप्शन दिया जा सकता है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट करके कूलिंग का आनंद ले सकते हैं।

आपको बता दें कि यह थ्री इन वन एयर कूलर ह्यूमिडीफायर और प्यूरीफायर का काम करता है। यह आप तक डस्ट फ्री हवा पहुंचाने का काम करता है जो काफी कूल होती है। इसे एक बटन की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है जो इसकी बॉडी के ऊपर लगा रहता है जिसे पुश करके आप इसे एक्सेस कर सकते हैं।अगर आप सोच रहे हैं कि यह काफी महंगा होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आप इसे सिर्फ ₹949 में खरीद सकते हैं जो कि एक किफायती कीमत है और हर किसी के बजट में फिट हो जाएगी।

यह खबर भी पढ़िए !

Tags:
Next Story
Share it