Rewa News : कल रीवा आयेंगे मुख्यमंत्री, बेरोजगारों को मिलेगी बड़ी सौगात
Rewa Newa : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 30 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.20 बजे इंदौर से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री खजुराहो से दोपहर 3.25 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4 बजे एसएएफ मैदान (SAF Ground […]
Rewa Newa : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 30 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.20 बजे इंदौर से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री खजुराहो से दोपहर 3.25 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4 बजे एसएएफ मैदान (SAF Ground Rewa) हेलीपैड रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री एसएएफ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे
इसके साथ ही कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान करेंगे। मुख्यमंत्री रोजगार दिवस समारोह में विभिन्न रोजगार तथा स्वरोजगार योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। मुख्यमंत्री आमजनों को संबोधित भी करेंगे। समारोह के बाद मुख्यमंत्री जी शाम 5.25 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर वात्सल्य हास्पिटल रीवा पहुंचेंगे तथा नवनिर्मित हास्पिटल का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6 बजे हवाई पट्टी पहुंचकर हेलीकाप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.35 बजे एयरपोर्ट खजुराहो पहुंचकर शाम 6.45 बजे वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
रीवा में हजारों युवाओं को करेंगे स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित
रीवा 29 मार्च 2022. युवाओं को स्वयं का रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप 30 मार्च को रोजगार दिवस कार्यक्रम रीवा जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से एसएएफ मैदान रीवा में आरंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से हजारों युवाओं को लाभान्वित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
इस संबंध में सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम पी नरहरि ने बताया कि रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा तथा खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, राज्यसभा सांसद श्री राजमणि पटेल, विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल तथा विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सचिव श्री नरहरि ने पंचायतराज संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों तथा आम जनता से भी समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
Tags:
Next Story