पूर्व सरपंच के ऊपर चाकूओ से हमला,गंभीर हालत मे लाया गया अस्पताल
पूर्व सरपंच के ऊपर चाकूओ से हमला,गंभीर हालत मे लाया गया अस्पताल ,डाक्टरो ने किया रीवा रेफर,मऊगंज थाना के पाड़र गांव मे घटी घटना, मऊगंज थाना के पाडर गांव मे देर रात उस समय हड़कंप मच गया,जब पाडर गांव के पूर्व सरपंच राजेश पटेल उर्फ पप्पू डाक्टर के ऊपर आरोपियों ने चाकूओं से हमला करते […]

पूर्व सरपंच के ऊपर चाकूओ से हमला,गंभीर हालत मे लाया गया अस्पताल ,डाक्टरो ने किया रीवा रेफर,मऊगंज थाना के पाड़र गांव मे घटी घटना,
मऊगंज थाना के पाडर गांव मे देर रात उस समय हड़कंप मच गया,जब पाडर गांव के पूर्व सरपंच राजेश पटेल उर्फ पप्पू डाक्टर के ऊपर आरोपियों ने चाकूओं से हमला करते हुऐ घायल कर दिया,और मोबाइल पर्श भहमलाबार लेकर चंपत हो गये,चीख पुकार सुनकर पड़ोसी एकत्र हुऐ तबतक हमलावर फरार हो चुके थे,आनन फानन मे उन्हें मऊगंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया ,पर हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है!
ये भी पढ़िए ! मऊगंज सेलार नदी के पास से दो दिन पूर्व अपहरण हुई युवती को पुलिस ने किया दस्तयाब
सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल से हमलावरों के बारे मे जानकारी एकत्र किया,बताया जाता है की शनिवार की बीती रात राजेश पटेल उर्फ पप्पू डाक्टर प्रतिदिन की तरह पाड़र बाजार स्थित अपने घर के अंदर शो रहे थे,तभी आरोपियो ने छत के रास्ते से अंदर प्रवेश किया और सीधे चाकुओं से हमला कर दिये,एक आरोपी की पहचान सचिन कोल पिता चन्द्रलाल कोल निवासी किर्तिया ऊधौपुर के रुप मे हुई है,वाकी कितने आरोपी थे यह बात जरूर सामने नही आई है,घायल की हालत नाजुक बनी हुई है,हालंकि मऊगंज पुलिस आरोपी के ठिकानों मे देर रात से ही दविस देना शुरु कर दिया है,कुछ संदेही भी पुलिस के हाथ लगे है,जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है,
ये भी पढ़िए ! पुलिस का नेमप्लेट लगाकर बाइक से करता था तस्करी,कोरेक्स के साथ चढा पुलिस के हाथ,