लोकायुक्त की कार्यवाही : नायाब तहसीलदार को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही नायाब तहसीलदार को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है आपको बता दें कि हनुमना के पहाड़ी सर्किल में पदस्थ नायब तहसीलदार को 5000 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार […]

लोकायुक्त की कार्यवाही : नायाब तहसीलदार को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
X

लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही नायाब तहसीलदार को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है आपको बता दें कि हनुमना के पहाड़ी सर्किल में पदस्थ नायब तहसीलदार को 5000 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह कार्यवाही हनुमाना वन विभाग के रेस्ट हाउस में चल रही है मिली जानकारी के अनुसार स्थगन निरस्त करने की एवज में नायाब तहसीलदार पीड़ित से ₹5000 रिश्वत की मांग किया था जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने नायाब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है


ये भी पढ़िए ! मै मऊगंज हू,मुझे गैरो ने नही- अपनो ने लूटा,


लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई

ट्रेप दिनाक - 26/03/2022
नाम आवेदक - श्री अश्वनी द्विवेदी पिता नरेंद्र कुमार द्विवेदी
पता - ग्राम नयागांव तहसील हनुमना जिला रीवा
व्यवसाय/ विभाग - अधिवक्ता
पद - अधिवक्ता
आरोपी - श्री भुवनेश्वर सिंह मरावी नायब तहसीलदार वृत्त पहाड़ी तहसील हनुमाना जिला रीवा
ट्रेप दिनांक - 26.03.2022
ट्रेप राशि - 5000/-
घटना स्थल - तहसील हनुमाना भवन स्थित नायब तहसीलदार का कक्ष
कार्य का विवरण - आनंद कुमार पांडे एवं राम गोपाल पांडे की तरफ से प्रकरण में अधिवक्ता श्री अश्विनी द्विवेदी पैरवी कर रहे हैं स्थगन निरस्त करने की एवज में पक्षकार की तरफ से ₹5000 अधिवक्ता से मांग की गई
ट्रेप दल के सदस्य - उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार व 15 सदस्यीय टीम


ये भी पढ़िए ! मध्यप्रदेश बजट : सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी, DA 11% बढ़ाकर 31% किया


Tags:
Next Story
Share it