ias tina dabi wedding : दोबारा शादी करने जा रहीं IAS टीना डाबी

नई दिल्ली: #TinaDabi आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। वजह उनकी दूसरी शादी के फैसले की खबर है। प्रफेशनल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं 2016 बैच की आईएएस टॉपर डाबी ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे को जीवनसाथी चुना है। बधाइयों के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी भी चल […]

ias tina dabi wedding
X
नई दिल्ली: #TinaDabi आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। वजह उनकी दूसरी शादी के फैसले की खबर है। प्रफेशनल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं 2016 बैच की आईएएस टॉपर डाबी ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे को जीवनसाथी चुना है। बधाइयों के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी भी चल रहा है जो मर्यादा की सीमा से परे है।

ias tina dabi wedding
ias tina dabi wedding

डाबी और गवांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर कर अपने इस रिश्ते की जानकारी सामने रखी। लेकिन सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ बधाई देने की जगह कुछ लोगों ने बहस कुछ दूसरी ही तरफ मोड़ दी। 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाने' की तर्ज पर डाबी को समझाया जा रहा है कि आपने जो जीवनसाथी चुना है, वह उतना हैंडसम नहीं है। यही नहीं कुछ तो उनकी पिछली शादी से जोड़कर इसे 'हिंदू-मुस्लिम' भी करने से बाज नहीं आए।

ias tina dabi wedding : टीना डाबी ने 2018 में अपने बैचमेट आईएएस अधिकारी अतहर खान (IAS Atahar Khan) से शादी की थी। यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। तलाक के दो साल बाद टीना को एकबार फिर प्यार हुआ है और वह IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande)
से शादी करने वाली हैं। टीना के इस फैसले पर जहां सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वही कुछ लोग टीना के पहले पति अतहर और गवांडे के लुक को लेकर कमेंट कर रहे हैं।
Tina Dabi Husband News : टीना डाबी कर रहीं दूसरी शादी, जानें कौन हैं 13 साल बड़े उनके मंगेतर IAS प्रदीप गवांडे

ias tina dabi wedding
ias tina dabi wedding

टीना डाबी के होने वाले पति प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर आईएएस अफसर हैं। वो महाराष्ट्र से हैं और चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। UPSC की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने MBBS किया और डॉक्टर भी रहे। बाद में यूपीएससी क्लीयर करके आईएएस अफसर बने। वर्तमान में प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक पद पर तैनात हैं। टीना के साथ-साथ प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है।
जानकारी के मुताबिक, टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के बीच शादी का फंक्शन जयपुर के एक होटल में होगा। शादी के रिसेप्शन के लिए बड़ी संख्या में IAS अफसरों को निमंत्रण दिया गया है। टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी। दो साल बाद 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।
टीना डाबी ने अपनी शादी की जानकारी होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्‍टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके दिया। उन्होंने लिखा कि वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।
टीना डाबी मूलरूप से दिल्‍ली की रहने वाली हैं। पिछले साल उनकी बहन रिया डाबी ने भी अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। रिया सबसे कम उम्र में यूपीएससी क्लियर करने वाली कैंडिडेट्स में से एक बन गई हैं। उन्‍होंने 23 वर्ष की उम्र में एग्‍जाम क्लियर किया है।
2016 में टीना डाबी ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास की थी। उन्‍होंने 2016 बैच के सेकेंड टॉपर अतहर खान से शादी की थी, हालांकि, दो साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया। अतहर खान पहले राजस्‍थान में ही कार्यरत थे पर तलाक के बाद वह जम्‍मू-कश्‍मीर कैडर लेकर अपने राज्‍य चले गए। अब टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर बनाने जा रही हैं।
शरजील साहेब नामक एक ट्विटर यूजर ने टीना, अतहर और गवांडे और टीना की तस्वीर शेयर कर कहा कि शक्ल-सूरत अब मैटर नहीं करता है। इस ट्वीट में शरजील ने गवांडे को लुक को लेकर कमेंट किया है। हालांकि यह सही नहीं है। क्योंकि रिश्ते के धागे रूप-रंग पर नहीं बनते हैं। शरजील के ट्वीट पर कई लोग उन्हें सना खान और उनके पति का फोटो ट्वीट कर जवाब दे रहे हैं। हालांकि, इस तरह के जवाब को भी सही नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि हर लड़की का अपना फैसला होता है और सभी को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए।



Tags:
Next Story
Share it