कबाड़ हो चुके Cooler को इस तरह से 500 Rs में बनाएं एकदम नया
नमस्कार दोस्तों अगर आपके घर में भी कोई पुराना कूलर रखा हुआ है जिसका इस्तेमाल सालों से नहीं हो रहा है तो आप ही से फेंके नहीं क्योंकि आप चाहे तो इस पुराने कबाड़ हो चुके कूलर को ही कम खर्च में नए जैसा बना सकते हैं। अगर आप नया कूलर खरीदते हैं तो इसमें […]

नमस्कार दोस्तों अगर आपके घर में भी कोई पुराना कूलर रखा हुआ है जिसका इस्तेमाल सालों से नहीं हो रहा है तो आप ही से फेंके नहीं क्योंकि आप चाहे तो इस पुराने कबाड़ हो चुके कूलर को ही कम खर्च में नए जैसा बना सकते हैं। अगर आप नया कूलर खरीदते हैं तो इसमें ₹5000 से लेकर ₹10000 का खर्च आता है साथी अगर यह खराब हो जाए तो आपको इसकी मेंटेनेंस का खर्च भी उठाना पड़ता है जिसमें आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। अगर आप चाहें तो अपने घर में पुराने रखे हुए कूलर को नया बना सकते हैं वह भी सिर्फ ₹500 खर्च करके।
आपको यह बात बेशक मजाक लग रही होगी लेकिन आप चाहे तो सच में ऐसा किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने पुराने कूलर से एकदम नया कूलर जैसी कूलिंग हासिल कर सकते हैं और इसके लिए आपको परेशान होना नहीं पड़ेगा।
आपको पुराना कूलर नए जैसा बनाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि हम इसके लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको बस फॉलो करना है। इस टिप्स को फॉलो कर के आप ₹5000 से लेकर ₹10000 तक बचा सकते है!
अगर वाटर पंप ख़राब है तो ..
आप के कूलर के लिए सबसे जरूरी होता है वाटर पंप जो टैंक से पानी को खींचकर ऊपर लेकर आता है और फिर इसे घास पर छोड़ता है जिससे घास गीली हो जाती है और जब हवा कूलर के अंदर आती है तो यह भी ठंडी हो जाती है जिससे आपका घर कूल हो जाता है। बता दें कि मार्केट में बेहद किफायती कीमत में यह पंप उपलब्ध है जिसे आप ₹100 से लेकर ₹200 के बीच खरीद सकते हैं। यह पंप आप खुद ही इंस्टॉल भी कर सकते हैं ऐसे में आपका काफी खर्च बचेगा।
Cooler के लिए खस की घास
आपने देखा होगा कि हर Cooler के पैनल में एक घास लगी रहती है जिस पर पानी गिरने के बाद Cooler ठंडा होता है। यह असल में खस की घास होती है। आप अगर इसे खरीदने जाएंगे तो यह ₹200 में तकरीबन 3 घास के पैनल आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें आपको अपने कूलर के विंड पैनल पर फिट करना होता है। यह घास लगाने के बाद जब इस पर पानी पड़ता है तो आपका कूलर बेहतरीन कॉलिंग देता है ऐसे में सिर्फ ₹500 खर्च करके आपका कूलर एकदम नया हो जाएगा और आपको नया कूलर खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
हमे उम्मीद है की आप को हमारा ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा अगर आप को ये पोस्ट पसंद आया तो कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारो के साथ शेयर ज़रूर करिए धन्यवाद
नए कूलर भी आप चेक कर सकते है
अगर आप नए कूलर लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गये इन कूलर को भी चेक कर सकते है !