मऊगंज सहित आसपास के क्षेत्रों की पांच बड़ी खबरें, पढ़िए एक साथ

मवेशियों से टकराकर बाइक फिसलने से पति-पत्नी सहित बच्चे घायल,अस्पताल मे कराया गया भर्ती देवतालाव बाईपास में घटी घटना लौर थाना के देवतालाब बाईपास मे मवेशियों से टकराकर गिरने से बाईक सबार पति पत्नी घायल हो गये,जिन्हें मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,बताया जाता है कि मऊगंज निवासी विजय कचरे अपनी पत्नी मीना कचेर […]

मवेशियों से टकराकर बाइक फिसलने से पति-पत्नी सहित बच्चे घायल,अस्पताल मे कराया गया भर्ती देवतालाव बाईपास में घटी घटना

शिविल अस्पताल मऊगंज
Shivil Hospital Mauganj

लौर थाना के देवतालाब बाईपास मे मवेशियों से टकराकर गिरने से बाईक सबार पति पत्नी घायल हो गये,जिन्हें मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,बताया जाता है कि मऊगंज निवासी विजय कचरे अपनी पत्नी मीना कचेर और बच्चों के साथ बाइक मे सबार होकर मऊगंज अपने घर आ रहे थे,जैसे देवतालाब बाईपास मे पहुचे तो सड़क मे अचानक आये मवेशियों से ऊनकी बाईक टकरा गई,और गिरने से बिजय कचेर उनकी पत्नी सहित वच्चे घायल हुऐ है,


एक टूल किट से करिए सरे काम ये टूल किट आप के काम को बना देगा आसान आज ही खरीदिये amazon से और पाइए बेहतरीन ऑफर !


मऊगंज पुलिस ने 17 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार!

थाना मऊगंज
थाना मऊगंज

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे वारंटियो के धरपकड़ अभियान के तहत एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या ने अपनी टीम के साथ पुरानी मऊ गांव मे दविस देकर 17 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है!बताया जाता है की पुरानी मऊ गांव निवासी स्थाई वारंटी लखन कँहार उम्र 55 साल पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुऐ कागजी कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय मे पेश किया है! इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्वेता मौर्या उप. निरीक्षक एलबी सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह आरक्षक अवनीश पाण्डेय का विशेष योगदान रहा हैँ!

मऊगंज जनपद पंचायत की 82 पंचायतो से 1640 हितग्राही सीएम के कार्यक्रम में होंगे शामिल

janpad karyalay
janpad mauganj

रीवा में 30 मार्च को होने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में जनपद पंचायत मऊगंज की 82 पंचायतों से 1640 हितग्राही सामिल होगे,जिसके लिए जनपद पंचायत मऊगंज द्वारा हर पंचायतों को पत्र जारी करते हुए 20-20 हितग्राही मूलक के पात्र हितग्राहियों को रीवा ले जाने और बापस लाने के लिये बाहन व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं,सीएम का कार्यक्रम पूर्व मे 31 मार्च को निर्धारित था,पर कार्यक्रम में अचानक परिवर्तन करते हुए अब वह कार्यक्रम 30 मार्च को एसएफ ग्राउंड रीवा में आयोजित किया जा रहा है


ये भी पढ़िए : धड़ल्ले से बिक रहा सिर्फ 949 रुपये का ये टेबल AC, इसे ऑफिस भी ले जा सकेंगे


लौर थाना के ऊमरताल गाव मे जीप चोरी के दौरान हादसे मे घायल हुऐ आरोपी ने अस्पताल में तोड़ा दम

लौर पुलिस
लौर पुलिस

हादसे में घायल आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है एक दिन पूर्व जीप चोरी कर भागने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर आरोपी घायल हो गया था, पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना भिजवाई है!लौर थाना के ऊमरताल गांव निवासी विनोद तिवारी की जीप को आरोपी चोरी करने का प्रयास किया ,बदमाश जैसे ही गाड़ी स्टार्ट किया तभी घर बालो की नींद खुल गई, शोर मचाने पर परिजन घर से बाहर निकले ,भागने के चक्कर में आरोपी नियंत्रण खो बैठा ,और जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर जाकर ट्रक की चपेट में आ गई,उसमें सवार मोहम्मद इश्तियाक पिता मोहम्मद रजा 42 वर्ष निवासी गोपालपुर कन्हाई प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया था ,पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई ,पुलिस ने उसके शव को मर्चुली में रखवा दिया है, वहीं पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई है, परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा,

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत.. परिजनों ने लगाया बाजार में जाम..हनुमना बजार मे घटी घटना

हनुमना
हनुमना

हनुमना थाना क्षेत्र मे आए दिन एक्सीडेंट की वजह से मौत हो रही है,आज हनुमना बजार मे पुरानी नगर परिषद के सामने गौतम ट्रैवल्स की बस के चपेट में आने से छोटे कोल वार्ड नंबर 11 निवासी की मौत हो गई, मृतक पेशे से ड्राइवर था मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बाजार में जाम लगा दिया, परिजनों की मांग थी कि पहले f.i.r. हो इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया जाएगा, हनुमना बाजार में घंटों जाम लगा रहा इसके बाद पुलिस के द्वारा आनन-फानन में मामला दर्ज कर परिजनों को समझाइश दी गई हालांकि समझाईस के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले गये,

Tags:
Next Story
Share it