सातिर बदमाश के जेल जाते ही ग्रामीण ले रहे चैन की नींद
MP_ रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र का एक शातिर बदमाश जिसके जेल जाते ही ग्रामीण अब रात्रिकालीन चैन की नींद सो रहे हैं !इसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे,वह लोगों के लिए मुसीबत बन गया था, चोरी -लूट - मादक पदार्थों की तस्करी यह अपना मुख्य व्यापार बना लिया था !जिसे पुलिस ने चार […]

MP_ रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र का एक शातिर बदमाश जिसके जेल जाते ही ग्रामीण अब रात्रिकालीन चैन की नींद सो रहे हैं !इसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे,वह लोगों के लिए मुसीबत बन गया था, चोरी -लूट - मादक पदार्थों की तस्करी यह अपना मुख्य व्यापार बना लिया था !जिसे पुलिस ने चार दिन पूर्व गाडा नदी के पास से घेराबंदी कर 36 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है,आरोपी के जेल जाते ही लोग रात मे चयन की नींद और दिन मे राहत भरी सांसे ले रहे हैं!
पुलिस पिता का पैसा और संरछण ने बेटे को बना दिया अपराधी
पुलिस पिता का पैसा और संरक्षण बेटे को अपराधी बना दिया,मऊगंज के नदहा फूल गांव निवासी उपनिरीक्षक का पुत्र नीलेश वर्मा उर्फ छोटू एक ऐसा नाम है जिसके कारण रात की नींद भी लोगों की हराम हो गई थी,लोगों में छोटू का खौफ था,कही ऐसा ना हो की पलक झपकते सारा सामान समेट कर चंपत हो जाय!निलेश वर्मा उर्फ छोटू के पिता शकसूदन बर्मा जो पुलिस विभाग मे उपनिरीक्षक के पद पर सतना जिले में पदस्थ हैं,अपने पुत्र मोह के चलते इन्होंने अपने पुत्र को अपराधी बना दिया,
आज से 12 वर्ष पूर्व जब इनका पुत्र नीलेश वर्मा उर्फ छोटू राह चलते लोगों के साथ मारपीट कर रहा था ,तो फरियादियों के रिपोर्ट बाद भी पुलिस कर्मचारी का पुत्र मानकर कभी इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई!पुलिस विभाग मे पदस्थ पिता का पैसा और पावर दोनो ने पुत्र को अपराधी बना दिया,आज उसके गैंग में एक दर्जन सदस्य शामिल होकर अलग-अलग जगहों में चोरी लूट वा मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं
मऊगंज चाकमोड से हुई थी अपराधिक शुरुआत

वर्ष 2010 मे मऊगंज का चाक मोड़ किसी कारगिल से कम नहीं था !यहां दिनदहाड़े महिलाओं के गले का चैन छीनना लोगों के साथ लूट करना आम बात हो चुकी थी,नीलेश वर्मा उर्फ छोटू चाक मोड़ स्थित अपने मामा के यहा रहता था,धीरे धीरे वह अपराधिक गतिविधियों मे सामिल होने लगा,उनदिनो पुलिस द्वारा मिलते गये संरछण की वजह से वह अपराधी बन गया,और अब मऊगंज के समीपी क्षेत्रो मे इसके नाम की तूती बोलती है,
महिलाओं ने थाने से लेकर अस्पताल तक पुलिस को धमकाया
पकड़े गये आरोपी छोटू केवट का पूरा परिबार सातिर है,पुलिस द्वारा पकड़े जाने की भनक लगते ही थाने में भी पुलिस कर्मचारियों को इसके घर की महिलाएं धमकाती रही,इतना ही नही जहा पत्रकारों को भी फोटो खीचने और बीडीओ बनाने का अधिकार नही है, वहा भी घुसकर दबंगई के साथ वीडियो बनाया,आरोपी को पुलिस जब मेडिकल चेकअप कराने अस्पताल ले गई तो जबरन इन्होंने वीडियो बनाकर वायरल किया !जबकि हाई कोर्ट का निर्देश है किसी भी आरोपी का चेहरा तब तक हम नहीं दिखा सकते जब तक न्यायालय से उसे दोषी ना माने!
पुत्र मोह मे फसा उपनिरीक्षक पिता पुलिस के खिलाफ रच रहा साजिश
कहते है की औलाद कैसी भी हो पर माता पिता का मोह कभी कम नहीं होता,इसी पुत्र मोह के चलते उपनिरीक्षक शकसूदन वर्मा सतना मे बैठकर पुलिस के खिलाफ साजिश रच रहा है,अपने घर की बहन बेटियो को आगे कर उपनिरीक्षक ने खुद पुलिस के खिलाफ सिकायते करा रहा है,उपनिरीक्षक सकसूदन बर्मा जो इस बार मऊगंज पुलिस पर दबाव बनाने मे असफल रहा,पुत्र को बचाने पहले पावर का उपयोग किया,फिर पैसा दिखाया पर इसबार वह सफल नही हुआ,और पुत्र के जेल जाते ही वह सतना मे बैठकर साजिश रच रहा है,
ये भी पढ़िए ! पुलिस का नेमप्लेट लगाकर बाइक से करता था तस्करी,कोरेक्स के साथ चढा पुलिस के हाथ,
एक सप्ताह पूर्व छत से छलांग लगाने पर घायल हुए आरोपी छोटू का वीडियो बनाकर परिजन पुलिस के ऊपर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं !जबकि अगर पुलिस थर्ड डिग्री का प्रयोग करती तो शायद आरोपी के कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा बाईक सहित कई चोरियो का खुलासा भी हो सकता था,पर मऊगंज पुलिस ने शक्ती नही दिखाया अन्यथा फूल बजरंग सिंह गांव मे लाखो के अभूषण की हुई चोरी का खुलासा हो सकता था,पीड़ित परिबार ने चार माह पूर्व रिपोर्ट के समय भी छोटू केबट का नाम संदेही के रुप मे लिखाया था,परिबार को आसा थी की छोटू कि पकड़े जाने पर चोरी का खुलासा होगा और सभी जेवरात वापस मिलेंगे पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ नहीं किया जिसकी वजह से खुलासे नहीं हो सके
Tags:
Next Story