मऊगंज सिविल अस्पताल के ओपीडी कक्ष मे भाजपा विधायक ने दिये धरना

मऊगंज सिविल अस्पताल के ओपीडी कक्ष मे भाजपा विधायक ने दिये धरना,भाजपा सरकार के सिस्टम पर खड़े हुऐ सबाल, मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल आज मऊगंज सिविल अस्पताल के ओपीडी कक्ष मे जाकर धरने पर बैठे रहे,बिधायक के धरने ने भाजपा सरकार के सिस्टम पर सबाल खड़े कर दिये,क्योकि प्रदेश मे भाजपा की सरकार है […]

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल
X

मऊगंज सिविल अस्पताल के ओपीडी कक्ष मे भाजपा विधायक ने दिये धरना,भाजपा सरकार के सिस्टम पर खड़े हुऐ सबाल,

शिविल अस्पताल मऊगंज
Shivil Hospital Mauganj

मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल आज मऊगंज सिविल अस्पताल के ओपीडी कक्ष मे जाकर धरने पर बैठे रहे,बिधायक के धरने ने भाजपा सरकार के सिस्टम पर सबाल खड़े कर दिये,क्योकि प्रदेश मे भाजपा की सरकार है और मऊगंज से प्रदीप पटेल विधायक है,
हलांकि बिधायक ने कुछ बोलने से ईंकार कर दिये पर उन्होने कहा कि यह धरना नहीं है मैं तो अस्पताल भवन का लोकार्पण करने आया था,पर भवन अधूरा है जिसके कारण मैं यहीं बैठा हूं,जबतक अधिकारी नही आयेगे उनसे बातचीत नही हो जाती तब तक यही जमीन पर बैठा रहूगा,वही जानकारी लगते ही एसडीएम तहशीलदार थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुचे बिधायक से चर्चा भी किये पर बिधायक चार घंटे के लगभग जमीन मे बैठे रहे !
सीएमएचओ रीवा बीएल मिश्रा भी बिधायक को मनाने मऊगंज पहुचे,काफी मान मनौबल के बाद बिधायक का धरना खत्म हुआ,इस दौरान निर्माणाधीन अस्पताल भवन के ठीकेदार वा अधिकारियों ने एक माह के अंदर नवीन भवन का निर्माण कराकर लोकार्पण कराने का आश्वासन दिया,बीएल मिश्रा सीएमएचओ ने बिधायक के धरने को लेकर कैमरे के सामने आकर विस्तार से जानकारी दिये,
Tags:
Next Story
Share it