मऊगंज : 4 माह पूर्व हुऐ लूट के आरोपी मऊगंज पुलिस की रिमांड पर
मऊगंज मुदरिया बाईपास मे चार माह पूर्व हुऐ लूट के आरोपी मऊगंज पुलिस की रिमांड पर,पूछताछ मे जुटी पुलिस 4 माह पूर्व मुदरिया बाईपास में 25000 की लूट की घटना को अंजाम देने बाले, दो आरोपी मऊगंज पुलिस की रिमांड में है, मऊगंज पुलिस पूछताछ करते हुऐ लूटा गया पैसा बरामद करने के प्रयाश मे […]

मऊगंज मुदरिया बाईपास मे चार माह पूर्व हुऐ लूट के आरोपी मऊगंज पुलिस की रिमांड पर,पूछताछ मे जुटी पुलिस
4 माह पूर्व मुदरिया बाईपास में 25000 की लूट की घटना को अंजाम देने बाले, दो आरोपी मऊगंज पुलिस की रिमांड में है, मऊगंज पुलिस पूछताछ करते हुऐ लूटा गया पैसा बरामद करने के प्रयाश मे जुटी है,बताया जाता है की चार माह पूर्व ग्राम बैजला थाना नईगढी निवासी सिद्धमुनि तिबारी अपने नाती अभिनव तिबारी के साथ इलाहाबाद बैक मऊगंज से पैसा निकालकर बाईक से अपने घर जा रहे थे,जैसे मुदरिया बाईपास मे पहुचे तो पीछा कर रहे बाईक सबार दो आरोपियों ने नाती को गन प्वाइन्ट मे लेकर सिद्धमुनि के ऊपर चाकू से हमलाकर 25 हजार रुपये से भरा बैग लेकर चंपत हो गये थे,
घर में लगाइए सोलर लाइट और बचाइए बिजली
मऊगंज एसडीओपी सहित थाना प्रभारी उनदिनो करीब महीने भर संदेहियो से पूछताछ किये थे पर मामले का खुलासा नही हो सका!अभी एक सप्ताह पूर्व लौर थाना के देवतलाव के समीप सर्राफा व्यापारी नंदलाल सोनी के ऊपर हमला कर 11 लाख कीमती के जेवरात लुटेरों ने पार कर दिया था, जिसमें साइबर सेल की मदद से मऊगंज पुलिस ने दो संदेहियों को पकड़ कर लौर पुलिस के हवाले किया था,पुलिस की पूछताछ दौरान आरोपियों ने मुदरिया बाईपास मे पूर्व की घटना को भी अंजाम देना कबूल कर लिया है,जिसके बाद मऊगंज पुलिस ने न्यायालय से दोनो आरोपियों को रिमांड मे लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है,
यह खबर भी पढ़िए !
- Pathaan Release Date : इस तारीख को बड़े परदे पर आएगी शाहरुख खान की फिल्म पठान
- कबाड़ हो चुके Cooler को इस तरह से 500 Rs में बनाएं एकदम नया
- धड़ल्ले से बिक रहा सिर्फ 949 रुपये का ये टेबल AC, इसे ऑफिस भी ले जा सकेंगे
- सर्राफा व्यापारी से लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पांच बदमाश गिरफ्तार