पुलिस का नेमप्लेट लगाकर बाइक से करता था तस्करी,कोरेक्स के साथ चढा पुलिस के हाथ,

मऊगंज पुलिस ने तीन दिन पूर्व गाड़ा नदी के समीप घेराबंदी कर एक तस्कर को 36 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया था,जिसके जेल जाते ही क्षेत्र मे राहत दिख रही है,पुलिस द्वारा पकड़ा गया तस्कर जो क्षेत्र का शातिर चोर भी है,वह चोरी लूट सहित मादक पदार्थों की तस्करी के समय पुलिस […]

mauganj news
X
मऊगंज पुलिस ने तीन दिन पूर्व गाड़ा नदी के समीप घेराबंदी कर एक तस्कर को 36 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया था,जिसके जेल जाते ही क्षेत्र मे राहत दिख रही है,पुलिस द्वारा पकड़ा गया तस्कर जो क्षेत्र का शातिर चोर भी है,वह चोरी लूट सहित मादक पदार्थों की तस्करी के समय पुलिस लिखे बाइक का उपयोग करता था,

mauganj news
mauganj

एसपी से लोगो ने पकड़ने की लगाई थी गोहार

मऊगंज थाना के नदहा फूल गांव निवासी नीलेश वर्मा उर्फ छोटू,जो मऊगंज सहित समीपी क्षेत्रो मे एक गैग बनाकर चोरी लूट सहित मादक पदार्थों की बिक्री करता था, मऊगंज क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से लोग परेशान थे,रीवा एसपी नवनीत भसीन के मऊगंज आगवन दौरान कुछ फरियादियों ने छोटू के आतंक की सिकायते की थी,एसपी ने पुलिस को गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए थे, पर कई बार दबिश देने के बाद भी छोटू पुलिस के हाथ नहीं लगा,पर तीन दिन पूर्व गाड़ा नदी के पास से 36 सीसी नशीली सिरप के साथ पुलिस ने दबोचकर सलाखो के पीछे डाल दिया,

थाना मऊगंज
थाना मऊगंज

पुलिस लिखी महगी बाईक का करता था उपयोग

पकड़ा गया आरोपी नीलेश वर्मा उर्फ छोटू जो घटना दौरान पुलिस लिखी महगी बाईक का उपयोग कर था,बताया जाता है की उसके पिता पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर सतना जिले में पदस्थ है,उपनिरीक्षक का पुत्र एक महगी बाईक मे पुलिस लिखाकर चोरी लूट व मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था,पर पुलिस लिखे होने से उसके बाईक की पुलिस भी इज्जत करती थी,और यूपी से वह उसी पुलिस लिखे बाहन से नशीली कफ सिरप की तस्करी भी करने लगा,

विज्ञापन :-

janpad CEO mauganj
janpad CEO mauganj


सीतापुर मे चोरी करते पकडा गया था इसी गिरोह का चोर

लौर थाना के सीतापुर मे एक सप्ताह पूर्व छोटू द्वारा प्रशिक्षित सदस्य पंकज उर्फ पंखिया को चोरी करते समय ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस के हबाले कर दिया था,इसी के द्वारा प्रशिछित दो चोर सदस्यों ने एक ही रात मे आठ घरो को निसाना बनाया था,पर इन्हे दो घरो मे ही सफलता मिली,पर चोरी का सामान चुराकर भागते समय पंकज उर्फ पंखिया को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, वही कपिल केवट निवासी मऊगंज जो सीतापुर से भागने मे तो सफल रहा ,पर वह भी दो दिन बाद नशीली कफ सिरप के साथ मऊगंज पुलिस के हाथ लग गया,छोटू सहित आधा दर्जन इसके साथी चोरी सहित अलग-अलग अपराधों में पकड़े जा चुके है,वही किशन केवट मझिल्ला सहित आधा दर्जन साथी चोरी के मामले मे फरार हैं,

एक सप्ताह पूर्व छत से लगाई थी छलांग घायल के बाद भी हुआ था फरार

स्थानीय लोगो की माने तो एक सप्ताह पूर्व चोरी की नियत एक घर मे घुसा,परिजनो की नीद खुली तो पकड़े जाने की डर से वह छत से छलांग लगा दी थी, और घायल होने के बाद भी वह लोगों के हाथ नहीं लगा,मोके से फरार हो गया,हालंकि उस चोरी मे सफल भी नही हुआ,मऊगंज थाने मे आधा दर्जन के लगभग अपराध नीलेश वर्मा उर्फ छोटू के ऊपर दर्ज है,कई बाईक चोरी मे भी लोग उसके ऊपर संदेह जता रहे है,पर उसके जेल जाते ही क्षेत्र के लोग अब सकून महशूस कर रहे है,
Tags:
Next Story
Share it