Indian Army Electric Vehicles: सेना शुरू करेगी इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल

Indian Army Electric Vehicles: 12 लाख से ज्यादा जांबाजों वाली इंडियन आर्मी जहां तक संभव हो वहां तक इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने का प्लान बना रही है. सेना कई पड़ावों में सीमित संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने वाली है. भारत में प्रदूषण कम करने के लिए इंडियन आर्मी ये कदम उठाने का प्लान लेकर चल […]

Indian Army Electric Vehicles
X

Indian Army Electric Vehicles: 12 लाख से ज्यादा जांबाजों वाली इंडियन आर्मी जहां तक संभव हो वहां तक इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने का प्लान बना रही है. सेना कई पड़ावों में सीमित संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने वाली है. भारत में प्रदूषण कम करने के लिए इंडियन आर्मी ये कदम उठाने का प्लान लेकर चल रही है. 18 से 22 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली आर्मी कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने पर चर्चा की जाएगी जिसकी अध्यक्षता जनरल एम एम नरवणे करेंगे. इसमें चीन के साथ जुड़ने वाली 3,488 किमी के लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर इन वाहनों के चलाए जाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.

Indian Army Electric Vehicles
Indian Army Electric Vehicles


ये भी पढ़ें : मुनाफे वाले शेयर : ये स्‍टॉक्‍स 1 साल में दे सकते है 50% तक का तगड़ा रिटर्न


विषम परिस्थिति में होगी असली परीक्षा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आर्मी ने इलेक्ट्रिक वाहनों (Indian Army Electric Vehicles) पर एक स्टडी की है. पेट्रोल की निर्भरता खत्म करने, पर्यावरण को बेहतर बनाने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के विजन पर सेना ये कदम उठा रही है. इसके लिए सेना के मुख्यालय से लेकर पीस स्टेशंस पर इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करके देखा जा रहा है. चीन और पाकिस्तान के साथ विवादास्पद बॉर्डर इलाकों में चुनौतीपूर्ण रास्तों के अलावा मौसम की विषम परस्थितियों में भी इलेक्ट्रिक वाहन सही तरीके से काम करें, इसका विस्तार से परीक्षण किया जाएगा. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ सबसे बड़ी चुनौती सिंगल चार्ज में इनकी रेंज होगी, इसके अलावा उपलब्धता और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी बड़ी चुनौतियों में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें : LED Mosquito Killer: चुन चुनकर मच्छरों को मिनटों में खत्म कर सकती हैं ये मशीन


मौजूदा समय में कितने कारगर?

सेना के अधिकारी ने आगे कहा कि इन वाहनों की चार्जिंग में लगने वाला समय और मौजूदा समय में बड़ी संख्या में इनका उत्पादन फिलहाल पर्याप्त नहीं है. हालांकि कई चरणों में इलेक्ट्रिक वाहनों को आर्मी के बेड़े में शामिल किया जाएगा, ऐसे में चार्जिंग व्यवस्था के बेहतर होने का अनुमान लगाया जा सकता है. बता दें कि शहरों में स्थित आर्मी केंटोनमेंट एरिया में पहले से इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल शुरू किया जा चुका है. सेना के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सेना करीब 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है.

Indian Army Electric Vehicles: सेना शुरू करेगी इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल

Tags:
Next Story
Share it