khargone news : रामनवमी के जुलूस पर पथराव; उपद्रव में पुलिसकर्मी घायल
khargone news: रामनवमी के अवसर पर खरगोन में बड़ा बवाल हो गया। जिसके बाद शहर के कुछ इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दरअसल खरगोन के तालाब चौक और तवड़ी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने कई जगह आगजनी भी की। वाहनों में भी तोड़फोड़ […]

khargone news: रामनवमी के अवसर पर खरगोन में बड़ा बवाल हो गया। जिसके बाद शहर के कुछ इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दरअसल खरगोन के तालाब चौक और तवड़ी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने कई जगह आगजनी भी की। वाहनों में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर DIG तिलक सिंह, SP सिद्धार्थ चौधरी, कलेक्टर अनुग्रहा पी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने हालात को काबू में लेने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।
बताया जा रहा है कि रामनवमी पर निकल रहे जुलूस में बज रहे डीजे को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति ली और पथराव शुरू कर दिया। शहर के तालाब चौक से गौशाला मार्ग पर शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई। फिलहाल कलेक्टर, एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल को यहां तैनात किया गया है। शहर के 4-5 क्षेत्रों में पथराव की घटना हुई है। पड़ोसी जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है।
यह भी पढ़िए :