चुनाव नजदीक आते ही क्या फिर मजाक बनेगा मऊगंज जिला ?

MP/ Rewa: मतदाताओं को मूर्ख बनाने बाला वह समय धीरे धीरे नजदीक आ रहा है!एकबार फिर झूठी घोषणाओं की झड़ी लगेगी! मंत्री जी आएंगे, लाली पाप दिखाएंगे !मऊगंज जिला बनेगा,गांव गांव बाणसागर का पानी आयेगा,हनुमना मे कालेज खुलेगी,बेटियो को दिक्कत ना हो मऊगंज मे कन्या महाविद्यालय खोले जायेगे,इसी तरह एक सैकड़ा से ज्यादा सौगाते मऊगंज […]

kya mauganj jila banega ?
X
MP/ Rewa: मतदाताओं को मूर्ख बनाने बाला वह समय धीरे धीरे नजदीक आ रहा है!एकबार फिर झूठी घोषणाओं की झड़ी लगेगी! मंत्री जी आएंगे, लाली पाप दिखाएंगे !मऊगंज जिला बनेगा,गांव गांव बाणसागर का पानी आयेगा,हनुमना मे कालेज खुलेगी,बेटियो को दिक्कत ना हो मऊगंज मे कन्या महाविद्यालय खोले जायेगे,इसी तरह एक सैकड़ा से ज्यादा सौगाते मऊगंज बासियो को चुनावी समय मे फिर मिलेगी!पर बीते तीन साल मदारियों की तरह डमरू बजाते -बजाते गुजर गये!ना
मऊगंज जिला
बना,ना महाविद्यालय खुले,ना बाणसागर का पानी मिला!इन तीन सालो मे मऊगंज बासी हसी के पात्र बने,मजाक मे मऊगंज जिला बना!

mauganj

वर्ष 2018 के चुनावी सभा को संबोधित करने खटखरी आये सीएम शिवराज सिंह चौहान हजारों -हजार जनता के सामने जो बादा किये थे,सायद वह तीन साल बाद भी पूरे नही हुऐ!चुनाव नजदीक आते ही मऊगंज घोषणाओं मे कई बार जिला बना,प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा मे कई दफा जिला का बादा किये! पर चुनाव के बाद सब टाय टाय फिश हो गया!सीएम द्वारा बोला गया सच भी अब झूठ लगने लगा!क्योकि मऊगंज के मतदाताओं ने जिला की तमन्ना मे
सुखेन्द्र सिंह बन्ना
जैसे संघर्ष शील नेता से गद्दी छीन कर भाजपा को बैठाया,पर तीन वर्ष गुजर गये और मऊगंज जिला नही बना,

आइये आप को दिखाते है वादों से जुदा एक विडियो


चुनाव नजदीक आते ही फिर घोषणाओं मे मऊगंज जिला बनेगा,वैसे राजनीति का फंडा भी यही है,कोरी झूठ बोलने वाले ही राजनीति के चाणक्य माने जाते हैं !जनता मीठी झूठ पर भरोसा करते हुऐ क्षेत्र को 20 वर्ष पीछे ढकेल दिया!पूर्व में हम जहा थे आज भी वही खड़े हैं,कितने दुर्भाग्य की बात है!
शेष भाग अगले किस्त मे
Tags:
Next Story
Share it