धरने मे गुजर गये तीन साल मऊगंज में सब ठन ठन गोपाल
Mauganj: अक्सर सुनने को मिलता था जिस दल की सरकार उस दल का विधायक ना होने से मऊगंज विकासो से कोसों दूर है!पर अब ऐसा नही है यहा कई विकास पैदा हुऐ है! क्योकि पहली बार संयोग बना,जिस दल के यहा बिधायक है, उसी दल की प्रदेश मे सरकार है!पर धरने मे गुजर गये तीन […]

Mauganj: अक्सर सुनने को मिलता था जिस दल की सरकार उस दल का विधायक ना होने से मऊगंज विकासो से कोसों दूर है!पर अब ऐसा नही है यहा कई विकास पैदा हुऐ है! क्योकि पहली बार संयोग बना,जिस दल के यहा बिधायक है, उसी दल की प्रदेश मे सरकार है!पर धरने मे गुजर गये तीन साल,अभी तक सब ठनठन गोपाल,भाषण सुनते सुनते कान पक गये,मऊगंज से बरहटा पहुच मार्ग मे मरम्मत के नाम पर हुए घोटाले को चाक मोड़ के गड्ढे भी आंख फाड़कर देख रहे है!
अपर कलेक्टर कार्यालय मे लगा ताला,मऊगंज रजिस्टर आफिस का भ्रस्टाचार,तहसील कार्यालय की दलाली,बन विकास निगम का घोटाला,हनुमना परिवहन चेक पोस्ट की अबैध वशूली,गांव गांव मे बिक रही पैकारी से अवैध शराब, सहित कई विकास पैदा हुऐ है, अब शेष बचे इन डेढ़ साल में और कितने विकास पैदा होगे देखते रहिऐ!मऊगंज मे पहले एक अंग्रेजी और एक देशी सराब दुकान थी,पर क्षेत्र बासियो की सुविधाओ को ध्यान रख आब दो अंग्रेजी और दो देशी सराब दुकान खोली गई, जो मऊगंज के विकास मे चार चाद लगाने से कम नही है,सिर्फ पियो और टुन्न रहो
ये भी पढ़िए : मऊगंज ASP होंगे विवेक कुमार लाल, यहाँ पर देखिये तबादले की लिस्ट
विज्ञापन -
एक बार सेवा का अवसर अवस्य दें महादेव पिलर ड्रिल मऊगंज ( संपर्क करें )
Tags:
Next Story