बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी,जनता के सहयोग से करेगें नवाचार - SDOP Naveen Dubey
बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी,जनता के सहयोग से करेगें नवाचार,नवीन दुवे मऊगंज में तत्कालीन एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा के स्थानांतरण बाद नवागत एसडीओपी नवीन दुबे (SDOP Naveen Dubey) ने पदभार ग्रहण कर अनुभाग के मऊगंज हनुमना,शाहपुर,सहित नईगढी थाने का निरीक्षण किये,पत्रकारों के सबालो का जबाब देते हुऐ एसडीओपी नवीन दुबे ने अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए […]

बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी,जनता के सहयोग से करेगें नवाचार,नवीन दुवे
मऊगंज में तत्कालीन एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा के स्थानांतरण बाद नवागत एसडीओपी नवीन दुबे (SDOP Naveen Dubey) ने पदभार ग्रहण कर अनुभाग के मऊगंज हनुमना,शाहपुर,सहित नईगढी थाने का निरीक्षण किये,पत्रकारों के सबालो का जबाब देते हुऐ एसडीओपी नवीन दुबे ने अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए अवैध नशे के कारोबारियो के खिलाफ अभियान चलाकर अपराधियों की कमर तोड़ने की बात कही है,
उन्होने यह भी कहा की नगर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बस आटो संचालको की बैठक करेगे,समझाइश के बाद अगर सड़क मे बाहन खड़े मिलते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी,श्री दुवे ने कहा है की अभी बहुत कुछ सुधार की जरूरत है,जिसके लिये हम डेली अपना प्लान तैयार करते हुऐ उस दिशा मे कार्य करेगे!जनता के सहयोग से मऊगंज मे जल्द ही नवाचार देखने को मिलेगा,वही पुलिस और जनता के बीच संबाद स्थापित हो,इसके लिये भी हमारा पूरा प्रयाश रहेगा,
यह खबर भी पढ़िए !