मऊगंज एसडीओपी का स्थानांतरण, बिदाई पार्टी में भावुक हुए लोग

मऊगंज एसडीओपी की बिदाई पार्टी में भावुक हुए लोग, एमसीसी टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों व पत्रकारो ने दी भावभीनी विदाई मऊगंज एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा के स्थानांतरण होने पर एक सादे समारोह मे एमसीसी के वरिष्ठ खिलाड़ियों वा पत्रकारों द्वारा बिदाई पार्टी का आयोजन किया गया,इस दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुऐ […]

मऊगंज एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा
X

मऊगंज एसडीओपी की बिदाई पार्टी में भावुक हुए लोग, एमसीसी टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों व पत्रकारो ने दी भावभीनी विदाई

मऊगंज एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा

मऊगंज एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा

मऊगंज एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा के स्थानांतरण होने पर एक सादे समारोह मे एमसीसी के वरिष्ठ खिलाड़ियों वा पत्रकारों द्वारा बिदाई पार्टी का आयोजन किया गया,इस दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुऐ लोग भावुक हो गये,श्री शर्मा एक सहज सरल और ईमानदार अधिकारी के रूप मे अपनी पहचान बनाई है,विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने धैर्य का परिचय देते हुऐ लाइन आर्डर की स्थिति निर्मित नहीं होने दी!पदस्थापना दौरान से ही अनोखे अंदाज मे नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुऐ क्रिकेट की कई टीमें बनाकर युवाओं का ध्यान खेल की ओर आकर्षित किए ,जिसका परिणाम भी मऊगंज के लिए सुखद रहा कई युवा नशे की गिरफ्त से बाहर आकर अब खेल प्रेमी बन गये, मऊगंज एमसीसी क्रिकेट टीम व पुलिस टीम के बीच अक्सर रोमांचक मैच मऊगंज वासियों को देखने को मिला,


यह भी पढ़िए : मऊगंज ASP होंगे विवेक कुमार लाल, यहाँ पर देखिये तबादले की लिस्ट


एमसीसी टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी एडबोकेट अनिल तिबारी, राकेश सिंह,अन्नू खान,ज्ञानेन्द्र तिवारी, प्रफुल्ल उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुबे अशोक समदरिया द्वारा एक सादे समारोह के साथ उनको विदाई दी गई। समारोह में मऊगंज एडीजे कपिल नरायण भारद्वाज,मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या, हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव,सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा का अनिल तिबारी, राकेश सिंह,अन्नू खान,ज्ञानेद्र तिवारी, प्रफुल्ल उपाध्याय ने माल्यर्पण कर श्री शर्मा क़ो सम्मानित करते हुऐ भगवान गणेश की मूर्ति भेंट कर उन्हें विदाई दी। एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा का स्थानांतरण बालाघाट जिले के लिये हुआ है।


यह भी पढ़िए :

mauganj news
mauganj news

Tags:
Next Story
Share it