Rewa News : 376 के आरोपी के आलीशान मकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर
सिरमौर मे 376 के आरोपी कृष्ण देव सिंह के आलीशान मकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर Rewa: अपराधियों व भू माफियाओ के के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे कार्रवाई के क्रम में सिरमौर में बलात्कार के फरार आरोपी कृष्ण देव सिंह पिता बलभद्र सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 8 नगर परिषद सिरमौर के आलीशान […]
सिरमौर मे 376 के आरोपी कृष्ण देव सिंह के आलीशान मकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर
Rewa: अपराधियों व भू माफियाओ के के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे कार्रवाई के क्रम में सिरमौर में बलात्कार के फरार आरोपी कृष्ण देव सिंह पिता बलभद्र सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 8 नगर परिषद सिरमौर के आलीशान मकान और व्यवसाय की दुकानों पर कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प जी एव पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन के दिए गए निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री के निर्देशानुसार ,
ये भी पढ़िए : ias tina dabi wedding : दोबारा शादी करने जा रहीं IAS टीना डाबी
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिरमौर पी एस परस्ते व तहसीलदार सिरमौर जितेंद्र तिवारी के उपस्थिति में नगर परिषद सिरमौर के द्वारा अवैध निर्माण पर जेसीबी के माध्यम से आलीशान मकान और व्यवसायिक दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जा रहा है । वही 376 के आरोपी शीवेन्द्र गुप्ता व जिला बदर के आरोपी रोहणी प्रसाद गुप्ता व अपराधिक प्रवृत्ति के कैलाश प्रसाद गुप्ता के मकानों को भी प्रशासन द्वारा बुलडोजर के माध्यम से जमींदोज किया जाएगा ।
कार्यवाही के दौरान मुख्य नग रपालिका अधिकारी सिरमौर श्री के एन सिंह तथा भारी पुलिस बल, नगर निगम का अमला मौजूद ।