मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य,सरपंच व पंच के लिए 950 उम्मीदवार मैदान में
मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य,सरपंच व पंच के लिए 950 उम्मीदवार मैदान में panchayat chunav mauganj : पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव में मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य, सरपंच,तथा पंच पदों पर कुल 950 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, मऊगंज में प्रथम चरण में चुनाव कराया जाएगा, इस संबंध में मऊगंज एसडीएम […]

मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य,सरपंच व पंच के लिए 950 उम्मीदवार मैदान में
panchayat chunav mauganj : पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव में मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य, सरपंच,तथा पंच पदों पर कुल 950 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, मऊगंज में प्रथम चरण में चुनाव कराया जाएगा, इस संबंध में मऊगंज एसडीएम एपी द्विवेदी ने बताया है की मऊगंज जनपद पंचायत के जनपद सदस्य के 25 वार्ड मे 159 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है,वहीं 82 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 523 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं
इतने लोग निर्विरोध पंच चुने गए हैं
वही 82 पंचायतों मे पंच के 1277 वार्डो मे सिर्फ 132 वार्डो मे चुनाव हो रहा है जहा पंच पद के लिये केवल 268 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं,बाकी 1145 वार्डो मे सिर्फ एक नामंकन पत्र दाखिल होने की बजह से निर्विरोध पंच चुने गए हैं कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक विकासखंड में 5 -5मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाय इन्हें स्थानीय कर्मचारियों द्वारा आकर्षक रूप दिया जाएगा! जिससे मतदाता सुविधाजनक तरीके से मतदान कर सकें! जिसको लेकर मऊगंज एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी मॉडल मतदान केंद्र बनाने की तैयारी में जुट गए हैं,
विज्ञापन :
सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी है पुलिस
शांतिपूर्वक निष्पक्ष रुप से मतदान कराने को लेकर मऊगंज पुलिस भी सख्त दिखाई दे रही है आपको बता दें कि मऊगंज पुलिस के द्वारा पिछले चुनाव में उपद्रव मचाने वाले वा फरार वारंटी ओं की धरपकड़ की जा रही है पुलिस इन आरोपियों को पकड़कर बाउंड ओवर भरवा रही है, शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर मऊगंज पुलिस संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों को भी चिन्हित कर रही है
यह भी पढ़िए :