Rewa Jile की दो rice mills को किया गया सील

Rewa Jile की दो rice mills को किया गया सील, UP के लिए भेजी जा रही थी धान, रायपुर कर्चुलियान राइस मील की भी मिली शिकायत Rewa , खाद्य विभाग एवं नागरिक आपूर्ति निगम टीम द्वारा जिले के दो rice mills को सील किया गया है मुंडहा राइस मील एवं मनगवां थाना अंतर्गत जरहा राइस […]

Rewa Jile की दो rice mills को किया गया सील, UP के लिए भेजी जा रही थी धान, रायपुर कर्चुलियान राइस मील की भी मिली शिकायत

rewa news
rewa news

Rewa , खाद्य विभाग एवं नागरिक आपूर्ति निगम टीम द्वारा जिले के दो rice mills को सील किया गया है मुंडहा राइस मील एवं मनगवां थाना अंतर्गत जरहा राइस मील को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है बताया जाता है कि नान से कल तीन ट्रक धान मिलिंग के लिए जरहा राइस मील भेजा गया था जिसे राइस मील ना पहुंचा कर यूपी के लिए 3 ट्रन धान ले जाई जा रही थी सूचना के बाद खाद विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों द्वारा हनुमना चेक पोस्ट में 3 ट्रक धान को जप्त कर लिया गया है इसी प्रकार मुंडहा rice mills में चेकिंग के दौरान पाया गया कि वहां पर नान से भेजी गई धान स्टॉक में नहीं है इस घटना के बाद धान मिलिंग में किए जा रहे गड़बड़ी की पोल खुल गई है और अब प्रशासन का जिले में अन्य राइस नील की पड़ताल शुरू कर दी है रायपुर कर्चुलियान राइस मिल की भी शिकायतें सामने आई है

Tags:
Next Story
Share it