पार्षदों के शपथ ग्रहण मे पहुचे राज्य मंत्री vidhayak Pradeep Patel,मऊगंज जिला बनने का दिए संकेत
पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह मे पहुचे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा vidhayak Pradeep Patel ने मऊगंज जिला बनने का दिए संकेत मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त क्षेत्रीय vidhayak Pradeep Patel आज अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच मऊगंज पहुंचे जहां उन्होंने नगर परिषद मऊगंज में आयोजित पार्षदों के […]
पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह मे पहुचे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा vidhayak Pradeep Patel ने मऊगंज जिला बनने का दिए संकेत
मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त क्षेत्रीय vidhayak Pradeep Patel आज अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच मऊगंज पहुंचे जहां उन्होंने नगर परिषद मऊगंज में आयोजित पार्षदों के शपथग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होते हुए ,और बिधायक जी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथग्रहण कराया,श्री पटेल अपने उद्बोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं की ओर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया की कोई भी पात्र हितग्राही शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित ना रहे ,इसके लिए पार्षदों का सहयोग लेते हुए हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभ दिलाने का कार्य करें,इशारों इशारों में विधायक vidhayak Pradeep Patel जी ने मऊगंज जिला को लेकर भी शुभ संकेत दिये,
उनका कहना था की मऊगंज को जिला बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है,मेरा प्रयास है कि जल्द ही मऊगज जिला बने, इस दौरान प्रमुख रूप से सीएमओ महेश पटेल,थाना प्रभारी श्वेता मौर्या, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया,जिला मंत्री महेश चंद्र राल्ही,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चन्द्रप्रभा गुप्ता, सुलेद्र गुप्ता सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।