BJP बिधायक को बिजली विभाग के डीई दे रहे खुलेआम चुनौती

भाजपा बिधायक को बिजली विभाग का डीई दे रहे खुलेआम चुनौती,देखना है कौन किस पर भारी मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार मे अफसरशाही इतनी हावी हो गई है की अब भाजपा के विधायक को भी नीचा दिखाने मे अधिकारी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है!जिसका उदाहरण रीवा जिले के मऊगंज मे देखने को मिला! […]

mauganj news
X

भाजपा बिधायक को बिजली विभाग का डीई दे रहे खुलेआम चुनौती,देखना है कौन किस पर भारी

mauganj news
mauganj news

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार मे अफसरशाही इतनी हावी हो गई है की अब भाजपा के विधायक को भी नीचा दिखाने मे अधिकारी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है!जिसका उदाहरण रीवा जिले के मऊगंज मे देखने को मिला! जहां बिजली विभाग मे पदस्थ डीई ओपी द्विवेदी मऊगंज भाजपा बिधायक प्रदीप पटेल को खुले आम चुनौती दे रहे है! चाकमोड स्थित एक ट्रांसफार्मर को लेकर मामला इन दिनो खूब चर्चित है!डीई ओपी ओपी द्विवेदी मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को नीचा दिखाने के लिए चाक मोड़ स्थित एक ट्रांसफार्मर को 2 वर्षों तक खंभे में टांग रखा, और आज तक उस ट्रांसफार्मर में कनेक्शन तक नहीं किया गया!
हाल ही में संपन्न हुए पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार द्वारा ढेर सारी जन हितैषी योजनाएं संचालित करने के बाद भी मऊगंज वा देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन ठीक नहीं कर पाई! कई बड़े-बड़े भाजपा के नेता पंचायत चुनाव में धराशाई हो गए ! यहां तक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सुपुत्र राहुल गौतम को भी जिला पंचायत के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा, आखिर ऐसा क्यों हुआ शायद चुनाव बीतने पर इसकी समीक्षा करना नेताओं ने उचित नहीं समझा!

mauganj
mauganj

भाजपा की सारी योजनाओं पर बिजली की मार भारी पड़ रही है कहीं भारी भरकम बिल कहीं बिना कनेक्शन के बिल, बिजली की मनमानी कटौती से लोग कराह रहे हैं!मऊगंज बिजली विभाग मे बैठे मठाधीश की वजह से जनता में भाजपा के प्रति काफी आक्रोश है, 2 वर्ष पूर्व मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के प्रयासों से चाक मोड़ स्थित एक ट्रांसफार्मर लगवाया गया था,पर डीई ओपी दुवेद्वी अपने दलाल की गोमती बचाने के लिये बिधायक के अरमानों पर पानी फेर दिये,वैसे भी डीई ओपी दुवेदी की जबसे मऊगंज मे पदस्थापना हुई तबसे बिजली की व्यवस्था तो तहस-नहस हो गई! यहां जला ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में सुविधा शुल्क लिया जा रहा,कही खंभे चोरी हो रहे है तो कही बिजली के तार,मेटीनेश के नाम पर घोटाले की खुसबू आ रही है,जनता से इनकी इतनी एलर्जी है की कभी फोन उठाना उचित नहीं समझते!
Tags:
Next Story
Share it