MP के परिवहन चेक पोस्ट हनुमना मे अनबरत जारी है अबैध वशूली का खेल
MP के परिवहन चेक पोस्ट हनुमना मे अनबरत जारी है अबैध वशूली का खेल, एक दर्जन के लगभग प्राइवेट कटर लट्ठ लेकर करते है अबैध एन्ट्री बशूली गेटपास नाम के रंग-बिरंगे टोकन के सहारे बॉर्डर पार करने वाले भारी वाहनों से हो रही जमकर वसूली, मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित हनुमाना परिवहन चेकपोस्ट […]

MP के परिवहन चेक पोस्ट हनुमना मे अनबरत जारी है अबैध वशूली का खेल,
- एक दर्जन के लगभग प्राइवेट कटर लट्ठ लेकर करते है अबैध एन्ट्री बशूली
- गेटपास नाम के रंग-बिरंगे टोकन के सहारे बॉर्डर पार करने वाले भारी वाहनों से हो रही जमकर वसूली,
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित हनुमाना परिवहन चेकपोस्ट जो अवैध वसूली के लिए मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में जाना जाता है, यहां प्राइवेट लठैतो के माध्यम से बॉर्डर पार करने वाले वाहनों से जमकर वसूली होती है, जब से हनुमना परिवहन चेकपोस्ट में आर.वी. सिंह आरटीआई के पद पर पदस्थ हुए हैं तब से उनके भतीजे मंटू सिंह के हाथों में अबैध वसूली की कमान है !यूपी एमपी के कई जिलो के छटे बदमाश यहा प्रायबेट कटर के रुप मे डंडे के दमपर बसूली कर रहे है,
रंग बिरंगी गेट पास पर्ची के नाम से हो रही वसूली
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर हनुमना में स्थित परिवहन चेकपोस्ट मे अवैध वसूली के समय गेट पास लिखी रंग बिरंगी पर्ची का भरपूर उपयोग हो रहा है,यहां गेट पास लिखी पर्ची के हर रंगों के अलग-अलग दाम निश्चित है, कौन पर्ची कितने दाम की है उसके रंगों से ही पहचान की जा सकती है,यहां 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपये प्रति बाहन वसूली हो रही है,मंत्री से लेकर संत्री तक हनुमना परिवहन चेकपोस्ट मे अनबरत हो रही अबैध वशूली का खेल जानते हुऐ भी आखिर मौन क्यो है,क्या इस भ्रष्टाचार की खेले जा रहे खेल में सभी सहभागी है,इसका भी खुलासा करना जरूरी है!
हनुमना परिवहन चेकपोस्ट के अवैध वसूली का 3 वर्ष पूर्व मऊगंज विधायक ने किए थे खुलासा
हनुमना परिवहन चेकपोस्ट में चल रहे अवैध वसूली के इस खेल का 3 वर्ष पूर्व मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने बड़ा खुलासा किये थे, शिकायत मिलने पर विधायक श्री पटेल हनुमना परिवहन चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किए थे, जिसके बाद वहां प्राइवेट कटर वसूली करते पाए गए, विधायक के तेवर देख सभी प्राइवेट कटरो की पतलून ढीली हो गई,और सभी बाउंड्री कूद कूद कर भागते नजर आए! विधायक प्रदीप पटेल ने परिवहन चेकपोस्ट हनुमना के सामने करीब 12 घंटे तक धरने में बैठे रहे,इस दौरान कई रंग बिरंगी गेटपास नाम की पर्चियां भी जप्त की गई थी,जिलेभर के अधिकारी बिधायक को मनाने चेकपोस्ट पहुंचे और काफी आरजू मिन्नत के बाद ही विधायक का धरना खत्म हो गया !उसके बाद कई महीनों तक खुलेआम एंट्री वसूली बंद हो गई थी, चोरी छुपे वसूली का खेल चल रहा था,पर जबसे आर बी सिंह पुनः आरटीआई के पद पर आमद दी तबसे बीहड़ों के डकैतों की तरह वहां लट्ठ लेकर वसूली हो रही है,आरबी सिंह ने अपने भतीजे मंटू सिंह को परिवहन चेकपोस्ट की कमान सौप दी है,जहा प्रायबेट कटर दिन दूना रात चौगुना अवैध वसूली कर रहे हैं!
कौन है अबैध वशूली करने बाले मंटू सिंह आरटीआई से क्या है इनका रिश्ता
हनुमना परिवहन चेकपोस्ट में इन दिनों अवैध वसूली में एक प्राइवेट मंटू सिंह नाम के एक शख्स का जमकर नाम सामने आ रहा है,आखिर यह मंटू सिंह है कौन यह जानना भी जरूरी है,क्योंकि अक्सर वहां अवैध वसूली का विरोध करने वाले चालक सहित ट्रक मालिकों के साथ अभद्रता के साथ-साथ मारपीट भी इसी के गुर्गो द्वारा की जाती है! बताया जाता है कि हनुमना परिवहन चेकपोस्ट में पदस्थ आरटीआई आरबी सिंह के मंटू सिंह भतीजे हैं, जिन्हें आरटीआई आरबी सिंह ने अबैध वशूली का पूरा प्रभार सौंप दिया है,और मंटू सिंह ने एक दर्जन के लगभग प्राइवेट कटरो को हनुमना परिवहन चेक पोस्ट मे बुलाकर डंडो के दम पर वसूली करने में जुटे हैं!
▪️शेष अगले अंक मे▪️
Tags:
Next Story