मऊगंज मे बिधायक प्रदीप पटेल के सिवा कोई दूसरा नही गिरा सकता काग्रेश का चुनावी बिकेट

मऊगंज मे बिधायक प्रदीप पटेल के सिवा कोई दूसरा नही गिरा सकता काग्रेश का चुनावी बिकेट, mp vidhan sabha chunav 2023 : आगामी होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव की बिसात अब धीरे-धीरे बिछने लगी है, अलग-अलग दल से लोग क्षेत्र का भ्रमण कर अपने आप को जनता का सेवक बताते हुए जनसंपर्क करने में […]

mauganj
X

मऊगंज मे बिधायक प्रदीप पटेल के सिवा कोई दूसरा नही गिरा सकता काग्रेश का चुनावी बिकेट,

mauganj
mauganj

mp vidhan sabha chunav 2023 : आगामी होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव की बिसात अब धीरे-धीरे बिछने लगी है, अलग-अलग दल से लोग क्षेत्र का भ्रमण कर अपने आप को जनता का सेवक बताते हुए जनसंपर्क करने में जुटे हैं,रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा का चुनाव इस बार फिर रोचक होने जा रहा है,क्योंकि इस बार फिर भाजपा कांग्रेस चुनावी लड़ाई में आमने सामने दिखाई दे रहे है, 2018 के बिधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदीप पटेल ने कांग्रेस का एक बड़ा बड़ा विकेट गिरा कर भाजपा का परचम लहराया था! अगर देखा जाए तो 2018 मे मऊगंज विधानसभा से भारतीय जनता पाट्री की पहली बार जीत है,इसके पहले यहा से भाजपा ने कभी जीत दर्ज नहीं कराया था,

भाजपा के पाले में है एक बड़ा वोट बैंक

mauganj mla pradeep patel and shivraj singh chauhan
mauganj mla pradeep patel and shivraj singh chauhan

आगामी होने बाले 2023 के बिधानसभा चुनाव मे काग्रेश का बिकेट वर्तमान बिधायक प्रदीप ही गिरा सकते है,क्योकि एक बड़ा बोट बैक भाजपा के खाते मे जुड़ चुका है,अगर जातीय समीकरण पर नजर डाली जाय तो भाजपा बिधायक प्रदीप पटेल बड़ी मजबूती के साथ मऊगंज में खड़े हैं,वैसे भी पूर्व के जमाने में जो वोट बैंक बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस का हुआ करता था,अब वह वोट बैंक भाजपा के पाले में है ऐसी स्थिति में भाजपा ने अपना पैर यहा अंगद की तरह जमा लिया है,
बिधायक प्रदीप पटेल शोसल के साथ-साथ शहनशील भी है, उनके आगे पीछे कभी भी अपराधी माफिया घूमते दूर दूर तक नजर नही आते,ना ही वे ऐसे लोगो को कभी प्रसंद करते,वे अपराधी सहित माफियाओं के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते है, जिसकी बजह से आज भी उनकी लोकप्रियता बरकरार है,अगर मऊगंज बिधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो पर नजर डाला जाय तो ज्यादातर ऐसे भी मतदाता हैं जो सिर्फ मोदी के नाम पर 2023 के चुनाव में भाजपा को मतदान करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं,

प्रधानमंत्री आवास उज्ज्वला योजना से गरीवो मे पड़ा बड़ा प्रभाव

mp vidhan sabha chunav 2023 मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में अगर जातीय समीकरण पर सर्वे किया जाए तो एक बात जरूर सामने आ रही है! केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना,और एक रुपए किलो अनाज की बदौलत भाजपा काफी मजबूत हुई है! पूर्व में जो वोट बैंक कांग्रेश और बहुजन के पास हुआ करते थे, अब वह एक बड़ा वोट बैंक भाजपा के खाते में जुड़ चुका है! ऐसे में मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदीप पटेल के पैर अंगद की तरह जमते दिखाई दे रहे हैं,यह सीट कांग्रेस के सुखेन्द्र सिंह वन्ना से भाजपा के प्रदीप पटेल ने 2018 के चुनाव में छीनी थी,पर अब नही लगता की काग्रेश अपनी सीट 2023 के चुनाव मे वापस पाने मे सफल होगी,
Tags:
Next Story
Share it