Rewa के mauganj में फिर चला cm shivraj singh chouhan का bulldozer
mp के rewa जिले स्थित मऊगंज बस स्टैंड में 2 सप्ताह पूर्व हुई युवक की हत्या के फरार आरोपी प्रिंस गुप्ता के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया,हालंकि उस मकान से जुड़ा कई अन्य मकान होने की वजह से कुछ भागों को ही क्षतिग्रस्त किया गया, आरोपी प्रिंस गुप्ता के परिजनो ने 24 घंटे के अंदर की मोहलत मागते हुऐ आरोपी को थाना मे हाजिर कराने की बात कही है


मऊगंज बस स्टैंड में 2 सप्ताह पूर्व हुई युवक की हत्या के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चलाया बुलडोजर,
mp के rewa जिले स्थित मऊगंज बस स्टैंड में 2 सप्ताह पूर्व हुई युवक की हत्या के फरार आरोपी प्रिंस गुप्ता के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया,हालंकि उस मकान से जुड़ा कई अन्य मकान होने की वजह से कुछ भागों को ही क्षतिग्रस्त किया गया, आरोपी प्रिंस गुप्ता के परिजनो ने 24 घंटे के अंदर की मोहलत मागते हुऐ आरोपी को थाना मे हाजिर कराने की बात कही है, प्रशासन ने चेतावनी दिया है कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपी प्रिंस गुप्ता हाजिर नहीं होता तो पूरा घर नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा क्योंकि यह घर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया है, बताया जाता है की छोटेलाल गुप्ता उर्फ पोक्का की 2 सप्ताह पूरी पांच आरोपियों ने मिलकर बस स्टैंड में उसकी हत्या कर दिया था,
जिसमें 03 आरोपियो को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपी अभी तक फरार हैं,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, पुलिस ने अब फरार आरोपी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है,आज शनिवार को दोपहर मऊगंज प्रशासन द्वारा प्रिंस गुप्ता के बस स्टैंड स्थित घर पर बुल्डोजर चलाया गया है। इस कार्यवाही में मऊगंज एसडीएम एपी द्विवेदी, एसडीओपी नवीन दुबे,तहसीलदार रत्नराशि पाण्डेय, थाना प्रभारी श्वेता मौर्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश पटेल अपने विभागीय अमले के साथ मौजूद रहे।