best stocks to buy for 2023 in india, किस्मत बदलने वाले स्टॉक
best stocks to buy for 2023 in india : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है best stocks to buy for 2023 की जो कम पैसे में ही अच्छा प्रॉफिट दिला सकते है इनको आप best stock 2023 भी कह सकते है अगर आप भी क्वालिटी शेयर की तलाश में हैं तो आपके लिए […]

best stocks to buy for 2023 in india : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है best stocks to buy for 2023 की जो कम पैसे में ही अच्छा प्रॉफिट दिला सकते है इनको आप best stock 2023 भी कह सकते है अगर आप भी क्वालिटी शेयर की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिल सर्विसेज ने SBI Life के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से तगड़ा रिटर्न दे सकता है. शेयर 22 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद हल्की मजबूती के साथ 1245 रुपए के भाव पर पहुंच गया है. SBI Life का शेयर बीते 6 महीने में 16 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है.

best return share 2023, 28% का तगड़ा रिटर्न
best return share 2023 ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक यह स्टॉक लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में सबसे पसंदीदा शेयर है. कंपनी की डिस्ट्रिब्युशन क्षमता में मजबूती के साथ कई प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 1600 रुपए का टारगेट है. यानी मौजूदा स्तर से शेयर 28 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
ALSO READ : zomato share price target 2023 : 100 के पार जाने वाला है ये best share
शेयर खरीदने का सही समय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक SBI Life का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. अभी sbi life share price 1,245.00 चल रही है और यह आगे भी बढ़ते रहने की उम्मीद है. इंश्योरेंस कंपनी का फोकस एनुटी सेगमेंट में प्रोटेक्शन और नॉन-पर सेविंग पर है.
SBI Life का शेयर हाल में काफी टूट चुका है. ऐसे में एंट्री के लिहाज यह सही समय है. best stocks to buy for 2023 in india की इस सीरीज में हम हमेशा ही BEST STOCK TO BUY की जानकारी देते रहते है
हाल में काफी टूट चुका है शेयर
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक शेयर का मार्केट कैप 1.24 लाख करोड़ रुपए है. शेयर का 52 वीक हाई 1339.55 रुपए है, जोकि उसने 8 सितंबर 2022 को टच किया था. जबकि 52 वीक लो 1003.60 रुपए है. शेयर ने बीते सालभर की अवधि में करीब 11 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
उम्मीद है की आप को हमारी ये पोस्ट best stocks to buy for 2023 in india आप को पसंद आई होगी आप हमे नीचे कमेंट कर के जानकारी दे सकते है धन्यावाद अधिक जानकारी के लिए आप zeebiz की वेबसाइट को चेक कर सकते है
डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में हमने best stocks to buy for 2023 in india में निवेश सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी है. ये https://cheekhtiawazen.com के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.