मऊगंज विधायक ने प्रेस वार्ता कर किया विकास कार्यो का किया खुलासा

मऊगंज बिधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों की मिली मंजूरी   मध्यप्रदेश के रीवा जिले से मऊगंज विधानसभा से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक प्रदीप पटेल ने प्रेस वार्ता कर क्षेत्र में किए गये विकास कार्यो का किया खुलासा जहां पर पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने कहा […]

mauganj
X

मऊगंज बिधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों की मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से मऊगंज विधानसभा से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक प्रदीप पटेल ने प्रेस वार्ता कर क्षेत्र में किए गये विकास कार्यो का किया खुलासा जहां पर पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मऊगंज में चल रही विकास योजनाओं का लेखा जोखा का फैसला मऊगंज अराजकता फैलाने बाले लोग नही बल्कि आने वाले चुनाव में इस क्षेत्र जनता करेगी ऐसा पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विस्तार से जानकारी दिए, विधायक श्री पटेल ने कहा है की वैसे तो प्रदेश में विधानसभा चार वर्ष पूरे हो चुके हैं पर इसमें डेढ़ वर्ष कांग्रेस के और लगभग दो वर्ष देश ही नहीं अपितु विश्व में आई कोरोना महामारी से संघर्ष करने से विकास कार्य अवरूद्ध रहे पर इन सबके बीच जो भी वक्त मिला माननीय मुख्यमंत्री शिवराज जी के आशीर्वाद से मैंने मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में जितना कार्य किया वह आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। मेरा मानना है उनके विधायक बनने के बाद डेढ़ वर्ष कांग्रेस सरकार रही सारे कामकाज ठप्प रहे जब भाजपा की सरकार बनी तो मऊगंज विधानसभा में ढाई साल के कार्यकाल में जो विकास हुए वह पिछले सालों के कार्यों पर भारी है



कई विकाश कार्यो को मिली मंजूरी

मऊगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों की शासन द्वारा मंजूरी मिली है,जिसमे मऊगंज नगर आने बाले समय में मऊगंज भी बड़े शहरों की तर्ज पर सुविकसित दिखे, जिसके लिए मऊगंज नगर में डिवाइडर युक्त सड़क बन जाने से जाम से निजात मिलेगी वहीं छोटे व्यापारी जिनकी दुकाने अतिक्रमण के कारण प्रभावित हो रही हैं उन्हें भी लागत दर पर दुकान देकर व्यवस्थित कराने की हमारी योजना है इस पर मेरा प्रयास भी अनवरत जारी है

डिवाइडर युक्त सड़क का कार्य प्रारंभ

mauganj
mauganj


मऊगंज नगर में डिवाइडर युक्त सड़क,मऊगंज बरहटा वाया सीतापुर मार्ग,हनुमना से पिपराही से जड़कुड,यह रोड देवसर से सिंगरौली को जोड़ता है इस रोड पर 50 गाँव है और उन लोगो को रोजाना आने जाने में काफी दिक्कत होती रही है पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में इस ओर सुनने वाला कोई नही था।तो वहीं चौरा घाट के साथ-साथ कई अन्य निर्माण कार्य शामिल है । मऊगंज सिविल अस्पताल का कार्य प्रगति पर है तो वही जिले के मुद्दे पर कहा कि शासन स्तर पर कोशिश जारी है मऊगंज जिला भी जल्द बनेगा

गुंण्डा राज का खात्मा

नगर से लेकर ग्राम तक गरीबो के लिए मकान, बिजली,पानी स्वास्थ्य,शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य प्रगति पर हैं।
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा की पूर्व के समय मे सक्रिय रहे विभागों और जनता के बीच से विचौलिओं का समापन,और इसके बाद बड़ी उपलब्धियों में मऊगंज विधानसभा से अराजकता को बढ़ा रहे अबैध नशे के कारोबारी और उनके गुंण्डा राज का खात्मा सहित विकास की तमाम योजनाओं को उन्होंने गिनाया है।

Tags:
Next Story
Share it