AAJ KA SU VICHAR, 13 january 2023 आज का सुविचार हिंदी

AAJ KA SU VICHAR 13 january 2023 (आज का सुविचार ) : नमस्कार सुप्रभात दोस्तों इस पोस्ट में हम आप के लिए ले कर आये है 13 जनवरी 2023 का सुविचार हिंदी, जिसको आप सुविचार व्हाट्सएप स्टेटस 2023 (suvichar whatsapp status 2023) पर लगा सकते है! इसके सात ही आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को […]

AAJ KA SU VICHAR
X

AAJ KA SU VICHAR 13 january 2023 (आज का सुविचार ) : नमस्कार सुप्रभात दोस्तों इस पोस्ट में हम आप के लिए ले कर आये है 13 जनवरी 2023 का सुविचार हिंदी, जिसको आप सुविचार व्हाट्सएप स्टेटस 2023 (suvichar whatsapp status 2023) पर लगा सकते है! इसके सात ही आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को suprabhat suvichar wish कर सकते है! और सुबह का नमस्कार ( GOOD MORNING ) बोल सकते है !

AAJ KA SU VICHAR

AAJ KA SU VICHAR

सबेरे उनके लिये नहीं होते
जो जीवन में कुछ भी पाने की
उम्मीद छोड़ चुके हैं
उजाला तो उनका होता है
जो बार बार हारने के बाद भी
कुछ पाने की उम्मीद रखते हैं || AAJ KA SU VICHAR||


चरित्र एक वृक्ष है… और.प्रतिष्ठा यश सम्मान उसकी छाया.
लेकिन विडंबना यह है कि.
वृक्ष का ध्यान बहुत कम लोग रखते हैं.
और…छाया सबको चाहिए || GOOD MORNING ||


जिंदगी जो शेष बची है
उसे विशेष बनाइए
बाद मे तो अवशेष होना
होना ही है
किसी के बुरे वक्त में
उसका हाथ पकड़ो ,
सहारा दो और उसे हिम्मत दो ,
क्योंकि बुरा वक्त तो थोड़े
समय में चला जायेगा ।
लेकिन वो आपको दुआ
जिंदगी भर देता रहेगा ।
मदद के लिए बढा़या हुआ हाथ , सहानुभूति के कुछ शब्द ……
और थोड़ी सी मानवीयताइस दुनिया के हर इंसान के चेहरे पर मुस्कुराहट लाती है || AAJ KA SU VICHAR 13 january 2023 ||


रिश्तों में बढ़ती हुई नफरत का
एक कारण यह भी है कि
आजकल लोग गैरों को अपना बनाने में
और अपनों को नजरंदाज करने में लगे हैं || aaj ka suvichar in hindi ||


जरूरी नहीं कि अच्छी बात करने
वाला हर इंसान अच्छा हो
आजकल साजिस रचने वाले
भी बहुत मीठा बोलते हैं || सुबह की ठंडी ठंडी गुड मोर्निंग ||


जो प्राप्त है वो पर्याप्त है, जो मिला है वही आशीर्वाद है हमेशा हँसते रहिये आप का दिन शुभ हो || सुप्रभात ||

ALSO READ : शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के घरेलु उपाय

Tags:
Next Story
Share it