2 करोड़ रिश्वत लेने के आरोप में ASP DIVYA MITTAL गिरफ्तार

करोड़ों रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एसओजी मे पदस्थ एएसपी दिव्या मित्तल (ASP DIVYA MITTAL) को जयपुर एसीबी ने हिरासत में लेते हुऐ पूछताछ शुरु कर दिया है! एएसपी बजरंग सिंह (ASP BAJRANG SINGH) के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने अजमेर स्थित दिव्या मित्तल के रहायसी मकान से उन्हें हिरासत में ले […]

2 करोड़ रिश्वत लेने के आरोप में ASP DIVYA MITTAL गिरफ्तार
X

करोड़ों रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एसओजी मे पदस्थ एएसपी दिव्या मित्तल (ASP DIVYA MITTAL) को जयपुर एसीबी ने हिरासत में लेते हुऐ पूछताछ शुरु कर दिया है! एएसपी बजरंग सिंह (ASP BAJRANG SINGH) के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने अजमेर स्थित दिव्या मित्तल के रहायसी मकान से उन्हें हिरासत में ले लिया है!उनके निवास स्थित मकान पर भी एसीबी ने छापेमारी के साथ जांच कर रही है! इसके अलावा दिव्या मित्तल के ऑफिस कार्यालय पैतृक निवास,उदयपुर स्थित एक रिसॉर्ट सहित जयपुर स्थित उनके फ्लैट तथा उदयपुर निवासी उनके दलाल सुमित कुमार के रहायसी मकान पर भी एक साथ तलाशी ली जा रही है,

एएसपी बजरंग सिंह (ASP BAJRANG SINGH) ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुऐ बताया कि दिव्या मित्तल के खिलाफ तीन अलग-अलग मामलों में जांच चल रही है। दिव्या के ऊपर आरोप है उन्होंने परिवादी से दो करोड़ रुपए की मांग किया था और रिश्वत ना मिलने पर दिव्या ने परिवादी को परेशान भी कर रही थी! परिवादी का कहना है कि उसे काफी परेशान और टॉर्चर किया गया ! उसे कभी ऑफिस बुलाया जाता है,तो कभी दलाल से मिलने की बात की जाती है!

बजरंग सिंह (ASP BAJRANG SINGH) ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिव्या मित्तल पहले दो करोड़ रुपए के रिश्वत की मांग किया था,जब दो करोड़ रुपए परिवादी ने देने से इंकार कर दिया तो एक करोड़ में मामला रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया गया,दलाल के माध्यम से 25 लाख रुपये पहले देने एवं बाकी के 25 लाख की रकम बाद में देने के लिए अपनी सहमति दिया! दिव्या मित्तल के खिलाफ पूर्व के भी कई मामले हैं, जिनकी फाइलें अब इस नई फाईल के साथ खुली है! और दोनो मामलो की एक साथ जांच हो रही है,उनके सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर जांच जारी है,


ALSO READ : HANUMANA RTO MP हर माह भार वाहनों से होती है करोड़ों की अवैध वसूली


पीड़ित ने एएसपी जयपुर को शिकायती पत्र देकर शिकायत किया कि एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में उसका एफआईआर में कहीं नाम नहीं है, सिर्फ उसकी एक कंपनी है।इस वजह से एसओजी की दिव्या मित्तल उन्हें लगातार परेशान करते हुए उनसे रिश्वत के रूप में दो करोड़ रुपये की मांग की जा रही है!

Tags:
Next Story
Share it