आखिर कौन है BAGESHWAR DHAM SARKAR के पंडित धीरेंद्र शास्त्री

मध्यप्रदेश के बागेश्वर वाले बाबा (BAGESHWAR DHAM SARKAR)  यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री (PANDIT DHIRENDRA SHASTRI) हमेशा से ही चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार वह इस वजह से चर्चा में आ गए क्योंकि नागपुर में आयोजित हो रहे दरबार में कुछ लोगों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने एवं जादू टोने को […]

आखिर कौन है BAGESHWAR DHAM SARKAR के पंडित धीरेंद्र शास्त्री
X

मध्यप्रदेश के बागेश्वर वाले बाबा (BAGESHWAR DHAM SARKAR) यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री (PANDIT DHIRENDRA SHASTRI) हमेशा से ही चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार वह इस वजह से चर्चा में आ गए क्योंकि नागपुर में आयोजित हो रहे दरबार में कुछ लोगों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने एवं जादू टोने को चमत्कार कहने का आरोप लगाया है जिसके बाद उनको चुनौती भी दे दी गई इस बात से नाराज होकर वह कथा को बीच में ही छोड़कर वहां से चले आए !

बागेश्वर धाम सरकार (BAGESHWAR DHAM SARKAR) यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री यह दावा करते हैं कि वह लोगों के मन की बात जान जाते हैं इसके साथ ही उनकी परेशानियों को समझ जाते हैं और उन परेशानियों का समाधान भी कर देते हैं बागेश्वरी पंडित ही कई बड़ी बीमारियों एवं भूत प्रेत जैसी बाधाओं का भी इलाज करते हैं, उनके भाई लोगों को देखते ही उनकी परेशानियों को जान जाते हैं, और पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन सभी को बागेश्वर बालाजी का आशीर्वाद मानते हैं


ALSO READ : PATHAN MOVIE TICKETS PRICE की कीमतों पर भारी उछाल, थियेटरों में नहीं है जगह


मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास गधा नाम की एक जगह है गढ़ा जहां बागेश्वर धाम स्थित है यहां पर बालाजी हनुमान जी का मंदिर है जहां हर मंगलवार को बालाजी हनुमान के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है बागेश्वर धाम सरकार (BAGESHWAR DHAM SARKAR) के नाम से जाने लगे बालाजी (BAGESHWAR BALAJI) का यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना बताया जा रहा है,

1986 में इस मंदिर का रिनोवेशन यानी पुनः निर्माण कराया गया था 1987 के आसपास एक संत बाबाजी सेतु लाल जी महाराज आए थे जिनको भगवान दास महाराज जी के नाम से भी जाना जाता था भगवान दास जी महाराज के पौत्र हैं, सन 1989 के समय बागेश्वर धाम में एक विशाल महायज्ञ का आयोजन किया गया और 2012 में श्रद्धालुओं की समस्याओं के निवारण के लिए दरबार का शुभारंभ किया गया इसके बाद धीरे-धीरे बागेश्वर धाम (BAGESHWAR DHAM SARKAR) के भक्त इस दरबार से जुड़ने लगे, भक्तों ने ऐसा माना है कि यहां आने से उनके कष्ट दूर होते हैं

कौन है पंडित धीरेंद्र शास्त्री आइए जानते हैं

PANDIT DHIRENDRA SHASTRI BIOGRAPHY
BAGESHWAR DHAM SARKAR, PANDIT DHIRENDRA SHASTRI BIOGRAPHY

PANDIT DHIRENDRA SHASTRI BIOGRAPHY : पंडित धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान समय में बागेश्वर बालाजी (BAGESHWAR BALAJI) की बागडोर संभाले हुए हैं इनका जन्म मध्य प्रदेश के छतरपुर में 1996 को हुआ था पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दादा पंडित भगवान दास गर्ग भी इसी बागेश्वर धाम मंदिर में पुजारी रहा करते थे कहा जाता है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बचपन काफी कठिनाइयों में बीता है


ALSO READ : VILLAGE BUSINESS IDEAS IN HINDI, गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस


जब वह छोटे थे तो परिवार आर्थिक संकट की स्थिति से गुजर रहा था और उन्हें एक वक्त का भोजन तक नसीब नहीं हो पा रहा था पंडित जी के पिता का नाम राम रामकृपाल गए और मां का नाम सरोज गर्ग है धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई भी महाराज हैं जिनका नाम शालिग्राम गर्ग है और वह भी बागेश्वर बालाजी धाम (BAGESHWAR DHAM SARKAR) में पूरी तरह से समर्पित है, पंडित धीरज शास्त्री 11 साल की छोटी उम्र में ही बागेश्वर बालाजी की सेवा में लग गए थे

Tags:
Next Story
Share it