200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में चाहत खन्ना हुईं कोर्ट में हाजिर

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना से पूछताछ शुरू हो गई है। इसके बाद उन्होंने मंगलवार (3 जनवरी) को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया है। उनका ये बयान CRPC की धारा 164 के तहत दर्ज कराए जा रहे हैं। इस केस […]

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में चाहत खन्ना हुईं कोर्ट में हाजिर
X

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना से पूछताछ शुरू हो गई है। इसके बाद उन्होंने मंगलवार (3 जनवरी) को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया है। उनका ये बयान CRPC की धारा 164 के तहत दर्ज कराए जा रहे हैं। इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फते ही से भी पूछताछ हो चुकी है।

चाहत खन्ना से पहले भी की जा चुकी है पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकी ईरानी ने चाहत खन्ना को सुकेश से मिलवाया था। ये मुलाकातें सुकेश के अलग-अलग नामों से करवाई गई थीं। इसके बदले में कॉनमैन ने एक्ट्रेस को पैसे और गिफ्ट दिए थे। इस केस में ED पहले भी चाहत से पूछताछ कर चुकी है। सुकेश से जैकलीन समेत अन्य अभिनेत्रियों को मिलाने का काम पिंकी ईरानी ही करती थीं। पिंकी पहले टीवी शो में एंकर हुआ करती थी। बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों से उसकी अच्छी दोस्ती है।

चाहत खन्ना
चाहत खन्ना

सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत को दिए थे कई महंगे गिफ्ट

ED ने चार्जशीट में बताया था कि चाहत, सुकेश से 2018 में मिली थीं। तब सुकेश ने खुद को जयललिता का रिश्तेदार बताया था। चाहत को ठग ने आगे बताया था कि उसे किसी चुनावी वोटिंग घोटाले में फंसाया गया है और वो 4-5 दिन में बाहर आ जाएगा। उसने अपना पूरा नाम सुकेश चंद्रशेखर रेड्डी और सन टीवी का मालिक बताया था। वहीं, पिंकी ईरानी ने अपना नाम आफरीन बताया। उस दौरान सुकेश ने चाहत को दो लाख रुपए कैश और एक ब्लू कलर की वर्साचे घड़ी गिफ्ट की थी।

Tags:
Next Story
Share it