कमलनाथ की घोषणा सरकार बनते ही ओबीसी की गणना कराएगी कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतना में आयोजित पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि मैं वचन देता हूं जब भी हमारी सरकार केंद्र में आएगी तभी हम संविधान मे संशोधन करके पिछड़ा वर्ग की सही जनगणना करवाएंगे और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ भी सुनिश्चित करवाएंगे। […]

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतना में आयोजित पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि मैं वचन देता हूं जब भी हमारी सरकार केंद्र में आएगी तभी हम संविधान मे संशोधन करके पिछड़ा वर्ग की सही जनगणना करवाएंगे और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ भी सुनिश्चित करवाएंगे।

नाथ ने आगे यह भी कहा कि जब प्रदेश में हमारी 15 महीने की सरकार बनी थी तब मैंने ऐसा कौन सा पाप किया था कि मैंने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया !परं भारतीय जनता पार्टी की नियत खराब थी, जिसने पिछड़ा वर्ग के लोगो के साथ छल किया है,और हमारे द्वारा दिये गये 27 प्रतिशत आरक्षण के मामले को कोर्ट में घसीट दिया,जबकी 15 साल बाद मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी थी।
आज 18 साल हो गए मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं। जब मैं मुख्यमंत्री था तो हमने अपनी साफ नीयत और सही नीति का परिचय दिया था। कमलनाथ ने आगे कहा कि 18 साल में और खासतौर से पिछले 3 साल में शिवराज सिंह आप ने मध्यप्रदेश को दिया क्या?
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 20 हजार घोषणाएं किये। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला किये। मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी की नहीं स्मार्ट घोटालों की बात है। शिवराज सिंह चौहान तो स्वयं कहते हैं मैं तो घोषणा मशीन हूं। शिवराज सिंह चौहान घोषणा मशीन तो है ही साथ में झूठ बोलने की भी मशीन है।
वे अगर दिन भर में झूठ ना बोले और कमलनाथ की आलोचना ना करें तो उनका खाना हजम नहीं होता उन्हें अपच हो जाता है ।नाथ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता और देश के हित के लिए कार्य किया है,हमारा हजारों सालों का इतिहास यह बताता है! सुई से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण कांग्रेस की सरकार में हुआ था!अब तो सिर्फ घोषणाएं ही घोषणाएं चल रही है!
ALSO READ : MP KA NAYA JILA : मध्यप्रदेश में बनने जा रहा है एक और नया जिला