सरकारी स्कूल की छात्रा से लेकर सीएसपी बनने तक का सफर CSP SHIVALI CHATURVEDI
चुनौतियों से डटकर मुकाबला करते हुऐ शिवाली ने अर्जित किया मुकाम लोगों की सोच से लड़ते हुऐ तैयारी किया और अपने दम पर राजपत्रित अधिकारी बनकर मुकाम हासिल किया।यह सब कर दिखाया है REWA CSP SHIVALI CHATURVEDI ने। शिवाली मूलतः छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा तहसील के भगवा गांव की निवासी हैं। पढाई के दौर […]

चुनौतियों से डटकर मुकाबला करते हुऐ शिवाली ने अर्जित किया मुकाम लोगों की सोच से लड़ते हुऐ तैयारी किया और अपने दम पर राजपत्रित अधिकारी बनकर मुकाम हासिल किया।यह सब कर दिखाया है REWA CSP SHIVALI CHATURVEDI ने। शिवाली मूलतः छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा तहसील के भगवा गांव की निवासी हैं। पढाई के दौर मे परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी, लेकिन वे पीछे नहीं हटीं बल्कि उनका डठकर मुकाबला किया।
युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं CSP SHIVALI CHATURVEDI
CSP SHIVALI CHATURVEDI पढाई करने बाले युवाओं के लिये किसी प्रेरणा से कम नहीं है,उन्होंने कहा कि युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें तो सफल जरूर होंगे। एक बार अगर कुछ करने की मन में ठान लिया है. तो फिर चुनौतियों की परवाह न करें। सिर्फ अपने लक्ष्य को ध्यान में रखें तभी आप सफल होगे। सफलता के मार्ग में अक्सर कई बार लोग बाधा पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन आप अपनी मंजिल के लिए आगे बढ़ते रहेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। बताया कि हमारे याहां लोगों की सोच लड़कियों की शादी करवाकर ससुराल विदा करने की रहती है,और वह लड़कियों की ज्यादा पढ़ाई नहीं करवाते थे। जबकि आज लड़कियां किसी से कम नहीं है,कई उच्च पदों पर आज नाम रोशन कर रही है
ALSO READ पहले ही प्रयास में क्लियर किया MPSI की परीक्षा, अब युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने vikas singour
एक साथ किया नौकरी और तैयारी
SHIVALI CHATURVEDI की प्राथमिक शिक्षा गांव की एक सरकारी स्कूल व उच्च शिक्षा छतरपुर कॉलेज से पूरी हुई है।वर्ष 2013 में इनकम टैक्स अधिकारी बनीं और बेंगलुरु में तीन साल तक सेवाएं भी दिया।शिवाली नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी में जुटी रहीं। 2015 की पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक के पद पर वे चयनित हो गई। उनकी पदस्थापना शिवपुरी जिले में हुईं,लेकिन वे यहां भी नहीं रुकीं और वर्ष 2018 में पुलिस ज्वाइन करने का फैसला किया। भोपाल,सागर के बाद अब रीवा में सीएसपी हैं।
7 पुलिस थाना की कमान संभाल रहीं है CSP SHIVALI CHATURVEDI
REWA CSP SHIVALI CHATURVEDI रीवा जिले के सिटी कोतवाली, सिविल लाइन थाना, चोरहटा थाना, बिछिया थाना, अमहिया थाना, सामान थाना एवं विश्वविद्यालय थाने की कमान संभाल रही है