REWA : देवतालाब से ये तीन दावेदार दिला सकते हैं कांग्रेस को जीत
MP REWA : मध्यप्रदेश में होने वाले इस वर्ष के चुनाव की चहल-पहल अब शुरू हो चुकी है, कई नेता भोपाल में टिकट की जुगाड़ के लिए घूम रहे हैं,तो कई क्षेत्र में मेंढक की तरह र्टर टोय कर अपने आपको जनहितैषी वा समाजसेवी बता रहे हैं, 5 वर्ष तक गायब रहने वाले नेता उछल […]

MP REWA : मध्यप्रदेश में होने वाले इस वर्ष के चुनाव की चहल-पहल अब शुरू हो चुकी है, कई नेता भोपाल में टिकट की जुगाड़ के लिए घूम रहे हैं,तो कई क्षेत्र में मेंढक की तरह र्टर टोय कर अपने आपको जनहितैषी वा समाजसेवी बता रहे हैं, 5 वर्ष तक गायब रहने वाले नेता उछल कूद करना शुरू कर दिए हैं! रीवा जिले की 8 विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है,
इस बार पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की नजर विध्य की सभी सीटों पर है! जिसकी वजह से कांग्रेश की 15 महीनों मे सरकार गिरी थी,भाजपा की कब्जों वाली सीट छीनने की जुगाड़ में लगी कांग्रेश द्वारा गोपनीय सर्वे भी कराया जा रहा है,कमलनाथ कह चुके है की जिताऊ उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया जाएगा!
मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत देवतालाब विधानसभा सीट (DEOTALAB VIDHAN SABHA CHUNAV 2023) के बारे जो जानकारी मतदाताओं के बीच से निकल कर सामने आ रही है, उसमें कांग्रेश के सीमा जयवीर सिंह,पद्मेश गौतम, वा कुंजबिहारी तिवारी सबसे मजबूत और मतदाताओं की पसंदीदा प्रत्याशी माने जा रहे हैं, ज्यादातर मतदाताओं की राय है कि अगर इनमे से किसी को काग्रेश का टिकट मिला तो देवतालाव बिधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उदय संभावित है!
ALSO READ : MP BOARD EXAM NEWS : जिले के TOP 10 स्टूडेंट्स को मिलेंगे 50-50 हजार, स्कूलों को 5 लाख
सीमा जयवीर सिंह
SEEMA JAIVEER SINGH SENGAR : अगर बात की जाए सीमा जयवीर सिंह की तो बीते 2018 के चुनाव मे इन्होंने बहुजन समाज पार्टी के झंडे तले चुनाव लड़ते हुऐ भाजपा के गिरीश गौतम को कड़ी चुनौती दिया था, अंततः 1200 सौ के लगभग मतों से सीमा जयवीर सिंह पराजित हुई,यहा से भाजपा के गिरीश गौतम विधायक बने, जो आज मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष है,
पर विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें वही लोगों ने घेर लिया जिनकी वजह से भाजपा के बिरोधी भी भाजपा के गिरीश गौतम को मतदान कर जीत दिलाई थी,तीन कारणो की बजह से देवतालाव मे भाजपा कमजोर दिख रही है, इस बार सीमा जय वीर सिंह एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं!
ALSO READ : देवतालाब मंदिर में महाशिवरात्रि पर पर्दनी कुर्ता वा साड़ी पर ही मिलेंगे दर्शन
पद्मेश गौतम
PADMESH GAUTAM : पदमेश गौतम वार्ड क्रमांक 27 से जिला पंचायत सदस्य हैं,उन्होंने भाजपा समर्थित विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सुपुत्र राहुल गौतम को पराजित कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है,यह जिला पंचायत का चुनाव किसी बिधानसभा चुनाव से कम नही था! पद्मेश गौतम के पास युवाओं की एक लंबी टीम है और वे अक्सर क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं,देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से अगर काग्रेश पद्मेश गौतम को टिकट देकर मैदान में उतारती है तो कांग्रेश के लिए यह सीट आसान मानी जा रही है,
ALSO READ : MP DA NEWS TODAY IN HINDI : 26 जनवरी को शिवराज सरकार कर्मचारियों को दे सकती है तोहफा
कुंजबिहारी तिवारी
KUNJ BIHARI TIWARI : कुंज बिहारी तिवारी कई वर्षों से निस्वार्थ भाव समाज सेवा करते आ रहे हैं! जिसकी वजह से आज वे किसी परिचय के मोहताज नहीं है! उन्होंने बिजली विभाग के कई आउटसोर्स कर्मचारियों की मदत किया,बिजली सुधारते समय अपने हाथ पाव गमा चुके कर्मचारियों को पूरा उपचार कराया, जबकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपचार कराने से हाथ खड़े कर दिए थे,इन्होंने अक्सर गरीबों की मदद में दिन रात एक कर देते है! आज इनकी पत्नी ममता कुंजबिहारी तिवारी जनपद पंचायत नईगढ़ी की अध्यक्ष हैं! अगर इन्हे कांग्रेश मौका देती है तो इनकी जीत भी पक्की मानी जा रही है,