रीवा : सहारा बैक मऊगंज ने किया बेसहारा शाखा प्रवंधक पर मामला दर्ज

Rewa MP News सहारा बैक मऊगंज मे जमा पैसा वापस ना करने पर शाखा प्रवधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है, बताया जाता है की मऊगंज थाना के मझियार गाव निवासी नन्दकुमार मिश्रा ने अलग अलग किस्तो मे पाच लाख रूपये सहारा बैक मऊगंज की शाखा मे जमा किया था, लेकिन […]

रीवा : सहारा बैक मऊगंज ने किया बेसहारा शाखा प्रवंधक पर मामला दर्ज
X

Rewa MP News सहारा बैक मऊगंज मे जमा पैसा वापस ना करने पर शाखा प्रवधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है, बताया जाता है की मऊगंज थाना के मझियार गाव निवासी नन्दकुमार मिश्रा ने अलग अलग किस्तो मे पाच लाख रूपये सहारा बैक मऊगंज की शाखा मे जमा किया था, लेकिन जमा राशि पूरे ब्याज के साथ 2021 मे सहारा बैंक के द्वारा खाताधारक को वापस देनी थी

सहारा बैक मऊगंज ने किया बेसहारा
सहारा बैक मऊगंज ने किया बेसहारा


ALSO READ : AAJ KA SUVICHAR IN HINDI आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में


लेकिन पीडित तब से लगातार अपनी जमा राशि पाने के लिये सहारा बैक मऊगंज का चक्कर लगा रहा था, पर उसे उसका पैसा वापस नही मिला, जिसके बाद फरियादी नन्द किशोर मिश्रा ने पुलिस थाना मऊगंज पहुचकर रिपोर्ट लिखाई, जिसपर मऊगंज पुलिस ने धारा 420,आईपीसी 6(1)मध्यप्रदेश निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत सहारा बैक मऊगंज के शाखा प्रवंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है

ALSO READ : SWADESH DARSHAN TRAIN रीवा से चलकर 7 ज्योतिर्लिंगों का कराएगी दर्शन

Tags:
Next Story
Share it