HANUMANA RTO MP हर माह भार वाहनों से होती है करोड़ों की अवैध वसूली
REWA MP NEWS : मध्यप्रदेश के हनुमना प्रवेश द्वार पर खुलेआम लूट मची है, हनुमना स्थित परिवहन विभाग (HANUMANA RTO MP) द्वारा स्थापित चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से खुलेआम नजराना लिया जा रहा है, यहां प्रति वाहन चालकों से 2 हजार से लेकर सात हजार तक नजराना के रुप मे अबैध वशूली हो रही […]

REWA MP NEWS : मध्यप्रदेश के हनुमना प्रवेश द्वार पर खुलेआम लूट मची है, हनुमना स्थित परिवहन विभाग (HANUMANA RTO MP) द्वारा स्थापित चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से खुलेआम नजराना लिया जा रहा है, यहां प्रति वाहन चालकों से 2 हजार से लेकर सात हजार तक नजराना के रुप मे अबैध वशूली हो रही है!अगर पूरे महीने भर की वसूली पर नजर डाली जाए तो करोड़ों की यहां अवैध वसूली हो रही है, परिबहन चेकपोस्ट पर वाहन चालकों से पैसा किस बात के लिए लिया जा रहा है यह भी कोई बताने को तैयार नहीं है! हनुमना परिवहन चेकपोस्ट पर प्रभारी के गुर्गे वसूली में व्यस्त हैं जिन्हें सिर्फ रुपए चाहिए!
नजराना की यह रकम ट्रक मे लगे चक्कों के हिसाब से वा उस पर लोड भाड़े की कीमत से तय की जाती है! यहां बिना नजराना दिये कोई भी वाहन ना मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता ना ही उत्तर प्रदेश में,जीएसटी लागू होने के बाद शासन ने बॉर्डर पर लगभग सभी विभागों के चेक पोस्ट बंद कर दिए हैं,लेकिन परिवहन विभाग का चेक पोस्ट संचालित है! जांच के नाम पर बहनों को यहां घंटों खड़ा होना पड़ता है, जिससे बचने के लिए चालक पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं,
गेट पास नाम की रंग बिरंगी पर्ची के माध्यम से वसूली का यह खेल हनुमना परिवहन चेकपोस्ट (HANUMANA RTO MP) पर काफी लंबे अरसे से बिना किसी रोक-टोक के जारी है,प्रत्येक रंग के पर्चियो की अलग कीमत है, जिसका खुलासा मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने 3 वर्ष पूर्व परिवहन चेकपोस्ट हनुमना पर छापामारी करते हुए किया था, जहां भारी मात्रा में गेटपास नाम की पर्चियां तहसीलदार द्वारा जप्त की गई थी,
ALSO READ : रीवा : सफलता की कहानी, दूध बेचकर लखपति बना किसान
HANUMANA RTO MP वसूली में लगे प्राइवेट गुर्गे बाउंड्री लांग कर चंपत हो गए थे, 10 घंटे तक अनवरत विधायक का धरना चेक पोस्ट पर चलता रहा,अधिकारियों के मान मनोबल के बाद धरना खत्म हुआ ! उस समय लगा कि अब यहां अवैध वसूली का खेल नहीं होगा,पर ऐसा नहीं हुआ,दिन दूना रात चौगुना यहां अवैध वसूली अनवरत जारी है! परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी के भतीजे सहित कई रिश्तेदार यहां डंडों के दम पर अबैध वसूली में व्यस्त हैं!