HARSH RAJPUT DHAKAD NEWS ने खरीदी 50 लाख की Audi
HARSH RAJPUT DHAKAD NEWS से आप लोग जरूर परिचित हो गए बिहार के एक छोटे से गांव का लड़का जिसने यूट्यूब पर काम करके 50 लाख की ऑडी कार खरीदी है बिहार के रहने वाले HARSH RAJPUT जिनका यूट्यूब पर एक चैनल है जिस पर वह DHAKAD NEWS कारी मोटर बन कर रिपोर्टिंग करते हैं […]

HARSH RAJPUT DHAKAD NEWS से आप लोग जरूर परिचित हो गए बिहार के एक छोटे से गांव का लड़का जिसने यूट्यूब पर काम करके 50 लाख की ऑडी कार खरीदी है बिहार के रहने वाले HARSH RAJPUT जिनका यूट्यूब पर एक चैनल है जिस पर वह DHAKAD NEWS कारी मोटर बन कर रिपोर्टिंग करते हैं हर्ष राजपूत (HARSH RAJPUT) कॉमेडी के साथ साथ bad word का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण लोग उनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं !
HARSH RAJPUT DHAKAD NEWS के रिपोर्टर की वजह से ही चर्चा में आए और वर्तमान समय में हर्ष राजपूत के चैनल पर करीब 33 लाख सब्सक्राइबर है 27 साल के हर्ष राजपूत ने लॉकडाउन के समय से ही यूट्यूब पर काम करना शुरू किया और वह देखते ही देखते इतना फेमस हो गया कि उनके सबसे पॉपुलर वीडियो को दो करोड़ बार देखा जा चुका है! हर्ष राजपूत इंस्टाग्राम (HARSH RAJPUT INSTAGRAM) पर भी खूब फेमस है HARSH RAJPUT DHAKAD NEWS के इंस्टाग्राम पर 144000 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं
View this post on Instagram
यूट्यूब से हर्ष राजपूत की कमाई लाखों में है (HARSH RAJPUT INCOME) मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हर्ष राजपूत 1 महीने में यूट्यूब ऐडसेंस से करीब 7 से 8 लाख रुपए की कमाई करते हैं इसके साथ ही स्पॉन्सर्ड वीडियो की मदद से भी हर्ष राजपूत लगभग 3 से 4 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं !
ALSO READ : रीवा : सफलता की कहानी, दूध बेचकर लखपति बना किसान
यूट्यूब की कमाई से ही हर्ष राजपूत ने हाल ही में नई कार ली है (HARSH RAJPUT NEW CAR) हर्ष राजपूत ने हाल ही में AUDI A4 कार को खरीदा है जिसकी कीमत 50 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है, राजपूत ने बताया कि उनके घर के ऊपर बैंक का कर्जा था और उनका घर नीलाम होने वाला था लेकिन यूट्यूब की कमाई से ही हर्ष राजपूत ने बैंक का लोन भी चुका दिया है और अपने घर को नीलाम होने से बचा लिया है