PATHAN MOVIE TICKETS PRICE की कीमतों पर भारी उछाल, थियेटरों में नहीं है जगह
PATHAN MOVIE TICKETS PRICE : पठान मूवी टिकट की कीमतों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है पठान फिल्म (PATHAN MOVIE) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसको लेकर चारों तरफ गहमागहमी का माहौल है कोई इस फिल्म को पूरी तरह से फ्लॉप बता रहा है तो कोई यह बता रहा […]

PATHAN MOVIE TICKETS PRICE : पठान मूवी टिकट की कीमतों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है पठान फिल्म (PATHAN MOVIE) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसको लेकर चारों तरफ गहमागहमी का माहौल है कोई इस फिल्म को पूरी तरह से फ्लॉप बता रहा है तो कोई यह बता रहा है कि यह फिल्म पूरी तरह से फिट होगी लेकिन हाल ही में यह खबर आई है कि पठान फिल्म के लिए टिकटों (PATHAN MOVIE TICKETS) की मारामारी लगी हुई है लोग महंगे दामों में पठान फिल्म के लिए टिकट खरीद रहे हैं

कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद बॉलीवुड अब शाहरुख खान पर दांव लगाने जा रहा है यशराज फिल्म के बैनर के तले रिलीज होने वाली पठान फिल्म (PATHAN MOVIE NEWS) डिमांड विदेशों के साथ-साथ भारत में भी बढ़ रही है कोलकाता से एडवांस बुकिंग शुरू होने के पहले ही 50% मूवी टिकट बिक गए हैं
ALSO READ : Pathaan Advance Booking : रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई
पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग का क्रेज दिल्ली में भी देखने को मिला है यहां सिनेमाघरों में शाम के कुछ चुनिंदा (PATHAN MOVIE EVENING TICKET) मल्टीप्लेक्स में 2100 रुपए तक की टिकट बिक रही है, इसके साथ ही पठान फिल्म देखने के लिए सुबह के टाइम भी टिकटों की बोली लग रही है थियेटरों में सुबह की टिकट (PATHAN MOVIE MORNING TICKET) भी ₹1000 प्रति सीट बिक रही है, इसके साथ ही रात के भी सो की टिकट (PATHAN MOVIE NIGHT TICKET) भी खत्म होती जा रही है!
इस फिल्म ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम पर दांव आजमाया है लेकिन उनका कदम कितना कामयाब होता है यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता लग पाएगा, PATHAN MOVIE TICKETS PRICE और इस मूवी की इतनी डिमांड को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म सुपर डुपर हिट होगी
ALSO READ : Pathaan Release Date : इस तारीख को बड़े परदे पर आएगी शाहरुख खान की फिल्म पठान