MP के रीवा में दो बच्चों की मां को मिला विवाह योजना का लाभ

REWA BREAKING NEWS : अजब एमपी में गजब का फर्जीवाड़ा"दो बच्चों की मां को मिला विवाह योजना का लाभ. दूसरी विवाहित बहन को भी मिलने वाली थी राशि. ऐसे हुआ खुलासा. MP रीवा। जिले के हनुमना जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपुर गांव से आज एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दो बच्चों की मां […]

MP के रीवा में दो बच्चों की मां को मिला विवाह योजना का लाभ
X

REWA BREAKING NEWS : अजब एमपी में गजब का फर्जीवाड़ा"दो बच्चों की मां को मिला विवाह योजना का लाभ. दूसरी विवाहित बहन को भी मिलने वाली थी राशि. ऐसे हुआ खुलासा.

Breaking News
रीवा Breaking News

MP रीवा। जिले के हनुमना जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपुर गांव से आज एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दो बच्चों की मां ने सरपंच और सचिव के फर्जी सिग्नेचर के जरिए विवाह योजना का लाभ प्राप्त किया है. जिसमें उसे 51हजार रुपय लाभ की राशि प्राप्त हुई है जिसके बाद महिला के द्वारा दोबारा अपनी बहन की शादी के नाम पर दोबारा उसी तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करके राशि निकालने का प्रयास किया जा रहा था जिसकी जानकारी लगने पर ग्राम पंचायत के सचिव ने जनपद पंचायत कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत क्षेत्र के कैलाशपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने विवाह योजना में भ्रष्टाचार का नया पर्याय जोड़ा है जिसमें महिला के द्वारा फर्जी तरीके से विवाह योजना की राशि निकाली गई तथा मामले की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को तब हुई जब महिला ने दोबारा उसी तरीके से विवाह योजना की राशि निकालने का आवेदन प्रस्तुत किया.

बताया जा रहा है MP के रीवा कि ग्राम पंचायत कैलाशपुर के रहने वाले नीरज नाम के व्यक्ति द्वारा अपनी बहन की शादी के नाम पर कन्या विवाह योजना के माध्यम से 51 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाले गए जबकि 10 वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हो गया था जिसे 2 बच्चे भी हैं। जिसके बाद दोबारा अपनी दूसरी बहन के नाम पूजा यादव के नाम से ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से विवाह योजना की 51 हजार रुपए राशि का लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया गया और इसके लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया तब पता चला कि फर्जी तरीके से दोबारा राशि निकालने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर सरपंच और सचिव के द्वारा मामले की शिकायत जनपद पंचायत कार्यालय में की गई है.


ALSO READ : रीवा के मऊगंज में ये कंपनिया कर रही करोड़ों का निवेश


शिकायतकर्ता पूर्व सरपंच अशोक पटेल ने बताया की नीरज यादव ने अपनी बहन के नाम से कन्या विवाह योजना के अंतर्गत फाइल पेश की, जिसमे उनके और सचिव के फर्जी दस्तखत करके 51 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करा ली गई. इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो वह मामले की शिकायत लेकर रीवा के हनुमना जनपद पहुंचे और बीते दिसंबर माह में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक इस पूरे मामले पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई.

इनके द्वारा शासन के साथ धोखाधड़ी की है इनके द्वारा एक ही घर की दो बेटियों का फर्जी तरीके से विवाह योजना के अंतर्गत राशि निकलने के लिए फर्जी दस्तखत कर आवेदन किया गया जिसमे बड़ी बेटी को योजना के अंर्तगत योजना की राशि 51 हजार रुपए स्वीकृत भी करा ली गई जबकि दोबारा छोटी बहन के नाम से आवेदन प्रस्तुत कर दोबारा 51 हजार की रही निकालने की तैयारी की जा रही थे.

वहीं कैलाशपुर के सचिव मकरंद पटेल का कहना है की फर्जीवाडे कों लेकर पूर्व सरपंच के द्वारा शिकायत की गई थी नीरज यादव के द्वारा विवाह योजना के तहत फर्जी फाइल लगाई गई है. शिकायत प्राप्त होने के बाद जब फाइल की जांच की गई तो उसमे फर्जी दस्तखत पाए गए. जनपद कार्यालय में मामले की जांच चल रही है जिसकी जांच कर मामले का सही निराकरण किया जाएगा.

Tags:
Next Story
Share it