ScSt एक्ट हटाओ के नारे के साथ गूंज उठा BHOPAL JAMBURI GROUND

मध्यप्रदेश के भोपाल में ScSt_एक्ट_हटाओ के नारे के साथ भोपाल स्थित जंबूरी मैदान गूंज (BHOPAL JAMBURI GROUND)उठा इस दौरान जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ karni sena bhopal के आवाहन पर सामान्य वर्ग के लोग जुटे. मैदान की हवाई तस्वीर से पता चलता है कि जंबूरी मैदान में हजारों लोगों ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया […]

BHOPAL JAMBURI GROUND NEWS
X

मध्यप्रदेश के भोपाल में ScSt_एक्ट_हटाओ के नारे के साथ भोपाल स्थित जंबूरी मैदान गूंज (BHOPAL JAMBURI GROUND)उठा इस दौरान जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ karni sena bhopal के आवाहन पर सामान्य वर्ग के लोग जुटे. मैदान की हवाई तस्वीर से पता चलता है कि जंबूरी मैदान में हजारों लोगों ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया है। करणी सेना के द्वारा आयोजित किए गए इस आंदोलन में हजारों हजार की संख्या में लोग सम्मिलित हुए इस दौरान शिवराज सरकार एवं केंद्र की सरकार से आरक्षण हटाए जाने की मांग की गई

karni sena bhopal
karni sena bhopal

ScSt_एक्ट_हटाओ के विरोध में मध्य प्रदेश के कोने-कोने से लोगों ने भोपाल जंबूरी मैदान (BHOPAL JAMBURI GROUND) में पहुंचकर karni sena bhopal के इस आंदोलन में हिस्सा लिया इसके साथ ही ट्विटर में भी #ScSt_एक्ट_हटाओ हैशटैग ट्रेंड करने लगा इसी के साथ ही लोगों ने सरकार से यह भी मांग की है कि आरक्षण को जल्द से जल्द खत्म किया जाए अगर ऐसा नहीं किया जाता तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा ! इस आंदोलन में मुख्य रूप से राजपूतों के साथ-साथ कई सामान्य वर्ग के लोग भी मौजूद रहे

इस दौरान BHOPAL JAMBURI GROUND से शुभम शर्मा का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ही घंटों के अंदर हजारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो को देखा है

karni sena bhopal के द्वारा एक मांग पत्र भी जारी किया गया है जो कि सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इसके साथ ही ट्विटर में भी #ScSt_एक्ट_हटाओ हैशटैग ट्रेंड करने लगा आंदोलन को लेकर करणी सेना की क्या मांग है नीचे दिए गए मांग पत्र में दिखाते हैं

BHOPAL JAMBURI GROUND
BHOPAL JAMBURI GROUND

ALSO READ : कमलनाथ की घोषणा सरकार बनते ही ओबीसी की गणना कराएगी कांग्रेस

Tags:
Next Story
Share it