LALITPUR-SINGRAULI RAIL LINE PROJECT को लेकर बड़ी खबर, किसानों ने किया आंदोलन

रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन प्रोजेक्ट (LALITPUR-SINGRAULI RAIL LINE PROJECT) को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें किसानों ने रेलवे के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, किसानो के इस आन्दोलन से रेलवे विभाग में हडकंप मच गया है ! रीवा सिंगरौली ललितपुर रेल […]

LALITPUR-SINGRAULI RAIL LINE PROJECT
X

रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन प्रोजेक्ट (LALITPUR-SINGRAULI RAIL LINE PROJECT) को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें किसानों ने रेलवे के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, किसानो के इस आन्दोलन से रेलवे विभाग में हडकंप मच गया है !

रीवा सिंगरौली ललितपुर रेल लाइन ((LALITPUR-SINGRAULI RAIL LINE PROJECT)) का कार्य 90 फीसदी पूरा हो चूका था और रीवा से गोविन्दगढ़ तक रेल का इंजन चला कर देखा गया था, जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा था की फरवरी तक रेल लाइन का कार्य पूरा हो जायेगा और रीवा से ललितपुर तक रेल चलने लगेगी, लेकिन किसानों के इस आन्दोलन की वजह से कार्य भी प्रभावित हो रहा है !

रेलवे ने किसानों से वादा किया था कि जिन किसानों की भूमि रेलवे लाइन में फस रही है उन किसानों को मुआवजा के साथ-साथ उनके परिवार के किसी एक सदस्य को रेलवे में नौकरी भी दी जाएगी लेकिन अभी तक कुछ ही लोगों को रेलवे में नौकरी मिल पाई है जबकि गांव के कई सारे ऐसे लोग हैं जो पात्रता रखने के बावजूद रेलवे में नौकरी नहीं मिली है!


ALSO READ : REWA BREAKING NEWS निहाई नदी में पलटा तेज रफ्तार ट्रक


किसानों ने आंदोलन के दौरान यह चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तो वह उग्र आंदोलन करेंगे, किसानों ने कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो रेल रोको आंदोलन की भी शुरुआत की जाएगी. हालांकि मामले को शांत कराने के लिए मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने किसानों की मांगों को पूरा करने का वचन दिया है

रेलवे के मुताबिक फरवरी माह में रीवा गोविंदगढ़ ललितपुर रेल लाइन (REWA SINGRAULI RAIL LINE PROJECT) का कार्य पूरा हो जाएगा और फरवरी माह से ही ट्रेन चलने शुरू हो जाएगी लेकिन इस आंदोलन के कारण रेलवे का कार्य भी प्रभावित हुआ है


ALSO READ : INDIAN RAILWAYS RECRUITMENT 2023 दसवी पास के लिए निकली भरती


Tags:
Next Story
Share it