मऊगंज हॉस्पिटल के समीप खड़ी बस टकराई तेज रफ्तार बाइक
मऊगंज हॉस्पिटल के समीप खड़ी बस में तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी ठोकर दो गंभीर घायल, दोनों को डॉक्टरों ने किया रीवा रेफर MAUGANJ ACCIDENT NEWS : मऊगंज हॉस्पिटल के समीप खड़ी बस में तेज रफ्तार बाइक सबार ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे बाइक मे सवार दो लोग घायल हो गए, बताया […]

मऊगंज हॉस्पिटल के समीप खड़ी बस में तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी ठोकर दो गंभीर घायल, दोनों को डॉक्टरों ने किया रीवा रेफर
MAUGANJ ACCIDENT NEWS : मऊगंज हॉस्पिटल के समीप खड़ी बस में तेज रफ्तार बाइक सबार ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे बाइक मे सवार दो लोग घायल हो गए, बताया जाता है की गौतम टेबल्स की बस जो रीवा से हनुमना की तरफ जा रही थी, जैसे मऊगंज हॉस्पिटल के समीप पहुची तभी बस चालक ने बस खड़ी कर सवारी का इंतजार कर रहा था,उसी समय तेज रफ्तार बाइक पीछे से आकर बस में ठोकर मार दी, बाइक सवार विजय पटेल पुत्र लालेंद्र पटेल वा विकास पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल दोनों निवासी पाड़र गंभीर रूप से घायल हो गए,
ALSO READ : MP GUNA NEWS : छत से धक्का देकर दो बंदरों ने वृद्ध को उतारा मौत के घाट
जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया पर हालत गंभीर होते देख मऊगंज के डॉक्टर पंकज सिंह गहरवार ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिए हैं, बाइक की तेज रफ्तार गति की वजह बताई जा रही दुर्घटना का कारण, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है