पदभार ग्रहण करते ही मऊगंज जनपद सीईओ 13000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप
जनपद पंचायत मऊगंज के सीईओ को लोकायुक्त पुलिस ने 13 हजार की रिश्वत लेते रीवा से किया गिरफ्तार रीवा जनपद पंचायत मऊगंज के सीईओ शैलेंश पांडेय को लोकायुक्त पुलिस ने 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ रीवा उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया है,बताया जाता है की शैलेन्द्र पाड़ेय नईगढ़ी के साथ-साथ मऊगंज जनपद […]

रीवा जनपद पंचायत मऊगंज के सीईओ शैलेंश पांडेय को लोकायुक्त पुलिस ने 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ रीवा उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया है,बताया जाता है की शैलेन्द्र पाड़ेय नईगढ़ी के साथ-साथ मऊगंज जनपद के सीईओ के अतिरिक्त प्रभार पर हैं, फरियादी शिवेंद्र कुमार पटेल ग्राम ढनगन तहसील मऊगंज ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी की बाहन का रुका हुआ
बिल भुगतान करने के एवज में सीईओ द्वारा पैसे की माग की जा रही है, फरियादी के सिकायत की जांच करने बाद सत्यता पाई गई, आरोपियों का नेहरू नगर रीवा स्थित किराए का आवास है जहां पर पैसे की लेनदेन का समय और स्थान तय हुआ, तय समय अनुसार जैसे सीईओ शैलेंश पांडेय अपने आवास पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए बैठे फरियादी शिवेंद्र कुमार पटेल ने 13 हजार रुपये की करंसी हाथ में दे दिया तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें दबोच ते हुए हाथ धुलवा तो सारा पानी रंगीन हो गया
ALSO READ : बढ़ती ठंड को देखते हुए रीवा कलेक्टर ने जारी किया स्कूलों में अवकाश
लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई
- ट्रेप दिनाक 06/0102023
- नाम आवेदक- शिवेंद्र कुमार पटेल
- पता- ग्राम ढनगन तहसील मऊगंज जिला रीवा
- व्यवसाय/ विभाग- किसान ।
आरोपी शैलेश कुमार पांडेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी नईगढ़ी एवम प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज जिला रीवा , द्वितीय श्रेणी अधिकारी होकर भी 13,000/- रूपए रिश्वत ली
ट्रेप दिनांक -06/01/2023
ट्रेप रिश्वत राशि - 13,000/-
घटना स्थल - आरोपी का नेहरू नगर रीवा स्थित किराए का आवास
कार्य का विवरण - फरियादी के वाहन का रुका हुआ बिल भुगतान करने एवम पुलिस मे दर्ज शिकायत वापस लेने के एवज में मांगी थी रिश्वत ट्रेपकर्ता - अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार
ट्रेप दल के सदस्य - , उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार निरीक्षक प्रवेंद्र कुमार दो पंच साक्षी सहित 20 सदस्यीय टीम