उत्कृष्ट कार्यो के लिए मऊगंज अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को किया गया सम्मानित

REWA MP NEWS : सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर कंट्रोल रूम रीवा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे रीवा जिला कलेक्टर मनोज पुष्प (REWA DISTRICT COLLECTOR MANOJ PUSHP) के कर कमलों से पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन द्वारा मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे (SDOP NAVEEN DUBEY) को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करते […]

उत्कृष्ट कार्यो के लिए मऊगंज अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को किया गया सम्मानित
X

REWA MP NEWS : सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर कंट्रोल रूम रीवा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे रीवा जिला कलेक्टर मनोज पुष्प (REWA DISTRICT COLLECTOR MANOJ PUSHP) के कर कमलों से पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन द्वारा मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे (SDOP NAVEEN DUBEY) को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया,

sdop karyalay
sdop karyalay

आपको बता दें कि मऊगंज एसडीओपी (MAUGANJ SDOP) श्री दुबे ने मऊगंज में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कई अनसुलझी हत्याओं की गुत्थी सुलझाने और उसके खुलासे से अपनी बेहतरीन कार्यशैली से लोगो के बीच मे जनप्रिय पुलिस अधिकारी की छाप छोड़ी है।श्री दुबे अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद संवेदनशीलता दिखाई और पुलिस के प्रति उठते जन विश्वास को जगाने का काम किया है। उन्होंने अपनी मऊगंज पदस्थापना दौरान कई बड़े माफियाओं की कमर तोड़ दिया,कई माफिया आज भी जेल की सलाखों में है,


ALSO READ : MP CM SHIVRAJ SINGH ने अधिकारियों की बुलाई हाई लेवल बैठक


Tags:
Next Story
Share it