MP GUNA NEWS : छत से धक्का देकर दो बंदरों ने वृद्ध को उतारा मौत के घाट
MP GUNA NEWS : गुना के बजरंगगढ निवासी 70 वर्षीय वृद्ध बाबूलाल प्रजापति अपने घर की छत पर बैठे थे ,तभी उनको 2 बंदरों ने मिलकर छत से धक्का दे दिया,जिससे बाबूलाल प्रजापति 15 फीट के लगभग ऊंचाई से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए , घटना की जानकारी लगते ही परिजन […]

MP GUNA NEWS : गुना के बजरंगगढ निवासी 70 वर्षीय वृद्ध बाबूलाल प्रजापति अपने घर की छत पर बैठे थे ,तभी उनको 2 बंदरों ने मिलकर छत से धक्का दे दिया,जिससे बाबूलाल प्रजापति 15 फीट के लगभग ऊंचाई से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए , घटना की जानकारी लगते ही परिजन घायल बाबूलाल प्रजापति (BABULAL PRAJAPATI GUNA) को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कराया, पर उपचार दौरान कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई (GUNA THE MONKEYS PUSHED THE OLD MAN TO DEATH) ,डॉक्टरों का कहना था की काफी ऊंचाई से गिरने के कारण बाबूलाल की पसलियां टूट गई,कई पसलिया टूटकर फेफड़ों में भी धंस गई,इसी बजह से उनकी मौत हुई है,
MP GUNA NEWS : बाबूलाल प्रजापति के बेटे ललित प्रजापति ने जंगल विभाग के कर्मचारियों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बजरंiगढ मे बंदरों का बहुत बड़ा आतंक है, बाबूलाल घर की छत पर खड़े थे तभी बंदरों का झुंड आ गया,बाबूलाल डराकर बंदरों को भगाना चाहा,कई बंदर तो भाग गये,पर 2 बंदरों ने मिलकर वृद्ध के ऊपर हमला कर दिया, देखते ही देखते बंदरों ने बाबूलाल को धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया (MONKEYS THREW THE OLD MAN OFF THE ROOF) जिनकी इलाज दौरान मौत हो गई,
ALSO READ : रीवा : घर में सिलेंडर ब्लास्ट मां बेटे की जलकर हुई मौत
स्थानीय निवासियों की माने तो बजरंगढ में बंदरों के आतंक से हर कोई हैरान और परेशान है, वन विभाग भी अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है,बंदरों के डर से लोग घर की छतो में बैठने से डरते हैं, स्कूल जाते समय छात्रों पर भी ये बंदर हमला कर घायल कर देते हैं.कई बंदर इतने शरारती हैं की घर के बाहर बैठी महिलाओं के बाल भी खींचने लगते हैं,
ALSO READ : nepal plane crash : नेपाल में हुआ बड़ा प्लेन हादसा 72 यात्री थे सवार 68 शव बरामद