शहडोल में सरकारी योजना से बने तालाब में मछली पालन से गांव के किसान कमा रहे लाखों
MP SHAHDOL NEWS : मनरेगा योजना के तहत 2022-23 में मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित जनपद पंचायत सोहागपुर की ग्राम पंचायत सारंगपुर के गांव में एक अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया था जो कि वहां निवास करने वाले आदिवासियों के लिए वरदान साबित हो गया है, अमृत सरोवर के वजह से आदिवासियों की जिंदगी पूरी […]

MP SHAHDOL NEWS : मनरेगा योजना के तहत 2022-23 में मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित जनपद पंचायत सोहागपुर की ग्राम पंचायत सारंगपुर के गांव में एक अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया था जो कि वहां निवास करने वाले आदिवासियों के लिए वरदान साबित हो गया है, अमृत सरोवर के वजह से आदिवासियों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है
मनरेगा योजना (MANREGA YOJNA MP) के तहत बनाया गया अमृत सरोवर अब आदिवासियों के लिए खेती किसानी में भी उपयोग होता है इसके साथ ही वहां के आदिवासी अमृत सरोवर में ही मछली पालन का व्यापार भी कर रहे हैं अमृत सरोवर तालाब में आदिवासी अलग-अलग किस्म की मछली पालन कर रहे हैं (FARMERS ARE EARNING WELL THROUGH FISH FARMING) और उनको बाजार में बेहतर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं
वहां निवास करने वाले किसानों ने बताया कि पहले वह सिर्फ खेती पर ही निर्भर थे जिससे उन्हें अच्छी कमाई नहीं होती थी, और परिवार का भरण पोषण भी करना मुश्किल पड़ जाता था जिसके बाद मध्यप्रदेश शासन की मनरेगा योजना (MANREGA YOJNA MP) के तहत गांव में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया गया जिस तालाब में बरसात का पानी एकत्र होने लगा जिसके कारण वहां रहने वाले आदिवासियों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई !
ALSO READ : रीवा जिले के दीपक का बकरी पालन से जीवन हुआ खुशहाल, हर महीने कमाते हैं लाखों
किसानों ने बताया कि गांव में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण हो जाने के कारण सिंचाई के लिए पानी भी उन्हें मिल जाता है इसके साथ ही तलाब में मछली पालन का कार्य करके अच्छी आमदनी भी हो जाती है, तालाब में अलग-अलग किस्म की मछलियों का पालन किया गया है जिनका बाजार में अच्छा भाव मिल जाता है और इनको बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से करवाते हैं
किसानें का कहना था कि तालाब के निर्माण हो जाने से अब खेती के साथ-साथ गांव में ही मछली पालन का कार्य कर रहे (BUSINESS TO BE STARTED IN THE VILLAGE) जिससे हमें काफी अच्छी आमदनी होने लगी है और हमारी आर्थिक स्थिति भी सुधार रही है। उन्होंने बताया कि मछली पालन का कार्य इंद्रपाल, परमेंद्र, रामस्वरूप पप्पू, बेवा बेला द्वारा भी मछली पालन का कार्य किया जा रहा है।
ALSO READ : MP CM SHIVRAJ SINGH ने अधिकारियों की बुलाई हाई लेवल बैठक
सारंगपुर गांव के किसानों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM SHIVRAJ SINGH) का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने कहा है कि हर एक गांव में ऐसा तालाब निर्माण कराया जाना चाहिए जिससे अन्य किसानों को भी लाभ मिल सके, अगर आप जानना चाहते हैं कि गांव में मछली पालन कैसे करें तो आप hi.vikaspedia.in वेबसाइट के जरिए मछली पालन सीख सकते हैं