nepal plane crash : नेपाल में हुआ बड़ा प्लेन हादसा 72 यात्री थे सवार 68 शव बरामद
NEPAL PLANE CRASH : नेपाल में बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है नेपाल के पश्चिमी छोर पर पोखरा में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है जिसमें अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार 68 लोग मारे गए हैं नेपाल विमान प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सैकड़ों बचाव कर्मियों ने पहाड़ी दुर्घटना […]

NEPAL PLANE CRASH : नेपाल में बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है नेपाल के पश्चिमी छोर पर पोखरा में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है जिसमें अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार 68 लोग मारे गए हैं नेपाल विमान प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सैकड़ों बचाव कर्मियों ने पहाड़ी दुर्घटना स्थल को सर्च कर डाला है यति एयरलाइंस के विमान में लगभग 5 भारतीय यात्री, 4 रूसी यात्री, एक आयरिश यात्री, एवं दो दक्षिण कोरियाई नागरिक सवार थे फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है घटना के बाद विमान दो टुकड़ों में बट गया है
नेपाल में बड़ा विमान हादसा, पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले फ्लाइट हुई क्रैश।#Nepal #planecrash pic.twitter.com/j0PNd5VLv6
— Priya Singh (@priyasi90) January 15, 2023
An aircraft, carrying 68 passengers and 4 crew members, crashed at Pokhara International Airport in Nepal today. 16 bodies have been recovered so far.
The aircraft also had 5 Indians onboard. pic.twitter.com/o2VsOJiVQ5
— ANI (@ANI) January 15, 2023
एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि नेपाल की यति एयरलाइंस द्वारा संचालित दोहरे इंजन वाले एटीआर 72 विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें दो शिशु, चालक दल के चार सदस्य और 10 विदेशी नागरिक शामिल थे।
स्थानीय टेलीविजन ने दुर्घटना स्थल से गहरा काला धुआं निकलते हुए दिखाया, क्योंकि बचावकर्मी और लोगों की भीड़ विमान के मलबे के आसपास जमा हो गई थी। एवरेस्ट सहित दुनिया के 14 सबसे ऊंचे पहाड़ों में से आठ का घर नेपाल में हवाई दुर्घटनाएं असामान्य नहीं हैं, क्योंकि मौसम अचानक बदल सकता है और खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है।
ALSO READ : मध्य प्रदेश के सीधी में चाट फुल्की खाकर 150 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल